बलरामपुर, एबीपी गंगा। बीजेपी अध्यक्ष गुरुवार को पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने बलरामपुर पहुंचे। शाह ने यहां चुनावी मंच से सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर वार किया। शाह ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि आज पूरे देश में लग रहा मोदी-मोदी का नारा सिर्फ चुनावी नारा नहीं है। ये नारा 125 करोड़ भारतीयों का मोदी जी के लिए आशीर्वाद है। ये नारा बताता है कि जब 23 मई को मतगणना होगी तो मोदी जी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
शाह ने कहा, 'कांग्रेस, सपा और बसपा के कार्यकाल में पैसों के अभाव में गरीबों का इलाज नहीं हो पाता था। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत योजना लेकर आए। इस योजना द्वारा मात्र चार महीने में करीब 25 लाख लोगों का मुफ्त इलाज हुआ है। सरकार ने गरीब को भी जीने का अधिकार दिया है। हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए बिना किसी की जाति और धर्म पूछे सभी का विकास करने का काम किया है।'
इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले भू-माफिया गरीबों की जमीन हड़प लेते थे लेकिन सपा-बसपा की सरकारें कुछ कर ही नहीं पाती थीं। यूपी की योगी सरकार ने गरीबों की भूमि को संरक्षित करने का काम किया है।
'गोली का जवाब गोले से देंगे'
शाह ने मंच से पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो हमारे यहां से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।