ABP C Voter Survey: माफिया अतीक अहमद की हत्या और बेटे असद के एनकाउंटर से बीजेपी को नुकसान होगा? सर्वे के आंकड़े चौंका देंगे
Atiq Ahmed Shot Dead: सर्वे के आंकड़े देखे जाएं तो बीजेपी को इससे 47 प्रतिशत फायदा, 17 प्रतिशत नुकसान और इसका बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा इसका आंकड़ा 26 प्रतिशत है.
![ABP C Voter Survey: माफिया अतीक अहमद की हत्या और बेटे असद के एनकाउंटर से बीजेपी को नुकसान होगा? सर्वे के आंकड़े चौंका देंगे BJP profit or loss after murder of Atiq Ahmed and encounter of Asad Ahmed ABP C Voter Survey ABP C Voter Survey: माफिया अतीक अहमद की हत्या और बेटे असद के एनकाउंटर से बीजेपी को नुकसान होगा? सर्वे के आंकड़े चौंका देंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/240a3017235c2a4a976bb95e789d27861681812975548125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP C Voter Survey on Atiq Ahmed Shot Dead And Asad Ahmed Encounter: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा (UP Police) के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूपी सरकार कानून व्यवस्था को अबतक अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताती रही है. ऐसे में इस हत्याकांड के बाद हर तरफ इसे लेकर सवाल उठने लगे. अतीक को कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. यहां भी उसकी सुरक्षा में चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात थे, लेकिन गोलीकांड के बाद पुलिस से अब जवाब देते नहीं बन रहा है.
इससे पहले अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद अहमद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी. अतीक अहमद की हत्या और उसके बेटे असद के एनकाउंटर के बाद एबीपी न्यूज़ ने त्वरित सर्वे किया है. जनता की राय जानने के लिए सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है.
एबीपी सी वोटर के इस सर्वे में अतीक की हत्या और असद के एनकाउंटर के बाद बीजेपी को फायदा या नुकसान होगा? इसे लेकर सवाल पूछा गया था. इस सर्वे के आंकड़े देखे जाएं तो बीजेपी को इससे 47 प्रतिशत फायदा, 17 प्रतिशत नुकसान और इसका बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा इसका आंकड़ा 26 प्रतिशत है. वहीं इस मामले के लेकर 10 प्रतिशत ने कहा कि पता नहीं है.
अतीक अहमद की हत्या और असद के एनकाउंटर से BJP को फायदा या नुकसान?
फायदा- 47%
नुकसान- 17%
असर नहीं- 26%
पता नहीं- 10%
बता दें कि सी वोटर के इस सर्वे में 1700 लोगों की राय ली गई है और सर्वे 15 से 17 अप्रैल के बीच यूपी में किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)