Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं को हिंसक बताए जाने वाले बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर सदन से सड़क तक घेरने का काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास आनंद भवन के गेट पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले को जलाकर अपना विरोध जताया. 


बीजेपी कार्यकर्ता नेहरू-गांधी के परिवार के पैतृक आवास पर पहुंचे और राहुल गांधी के पुतले का दहन किया. इस विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के कार्यक्रम की अगुवाई प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी ने की. इस दौरान मेयर गणेश केसरवानी, पार्टी के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता भी मौजूद रहे. पार्टी के 


बीजेपी ने राहुल गांधी पुतला फूंका
महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी लगातार बहुसंख्यक हिंदुओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं उन्होंने संसद में जिस तरह से हिंदुओं को हिंसक बताया है, भगवान शिव की तस्वीर को लेकर राजनीति की है वह निंदनीय है और इस मामले में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 


प्रयागराज के बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर से इस मामले में दखल दिए जाने और राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द की जाए और उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अपनी इस मांग को लेकर वह लगातार लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाते रहेंगे. राहुल गांधी का यह कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 


आपको बता दें कि लोकसभा में राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि हिन्दू हिंसा नहीं फैलाता उन्होंने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए जो खुद को हिन्दू कहते हैं वो हिंसा फैलाते हैं. राहुल के इस बयान को बीजेपी ने हिन्दूओं से जोड़ दिया है. हालांकि राहुल ने वहीं सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी या आरएसएस ही हिन्दू नहीं हैं. 


सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट सैनिक स्कूल में शुरू हुई पढ़ाई, 75 सीटों पर हुआ दाखिला