Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मेरठ सीट से एडवोकेट भानु प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जिनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सनातन विरोधी बातें करते दिख रहे हैं. इस लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने सपा पर सवाल उठाए हैं. 


बीजेपी ने सपा प्रत्याशी भानु प्रताप का पुराना वीडियो एक्स पर शेयर किया, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे हैं मैं कह रहा हूं कि इस देश में जितने मंदिर है सबको तोड़ दिया जाए. मंदिरों से क्या मिला है. मंदिरों की जगह इस देश में स्कूल, कॉलेज बनाइए.. वहीं मस्जिद को लेकर वो कहते हैं कि वहां तो सिर्फ अल्लाह की इबादत होती है वो और कुछ नहीं करते. 


बीजेपी ने इस पर जताई आपत्ति
इस वीडियो को शेयर कर बीजेपी ने सपा पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि इससे अखिलेश यादव की मानसिकता प्रदर्शित हो रही है. यूपी बीजेपी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी ने अपनी सनातन विरोधी परंपरा को लोकसभा चुनाव 2024 में कायम रखा है. इस परंपरा को निभाते हुए एक बार फिर से एक घोर सनातन विरोधी को टिकट देकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी मानसिकता को प्रदर्शित किया है.'



 
बीजेपी ने आगे कहा, 'लोकसभा चुनाव 2024, में अपना वोट देने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि देश को विकास पथ पर अग्रणी बनाने वाली भाजपा सरकार को चुनना है या फिर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी को.' यूपी बीजेपी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हिन्दू विरोधी चेहरा सामने आ गया है. दिन-रात हिन्दू धर्म के प्रति उगलने वाले को टिकट से नवाजा है. 


ये पहली बार नहीं है जब सपा पर बीजेपी ने इस तरह के आरोप लगाए हों. इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में रहते हुए अपने सनातन विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे. उन्होंने रामचरितमानस से लेकर हिन्दू देवी देवताओं को लेकर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियां की, तब भी सपा अध्यक्ष की चुप्पी को लेकर बीजेपी सवाल उठाती रही थी. 


Lok Sabha Election 2024: कद्दावर सपा नेता और पूर्व सांसद ने BJP में हुए शामिल, कहा- 'जिन लोगों को डर लग रहा है वो...'