UP News: गोरखपुर (Gorakhpur)-महरागंज (Maharajganj) एमएलसी चुनाव (MLC Election) में वोट डालने नगर निगम बूथ पर राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद जय प्रकाश निषाद (JaiPrakash Nishad) और जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह आए. इस दौरान उन्होंने कहा, "बीजेपी (BJP) की प्रचंड बहुमत से जीत होगी. मोदीजी और योगीजी की नीतियों के परिणामस्वरूप जनता ने विकास कार्यों को देखते हुए बीजेपी को चुना हैं. ये संकेत मिल चुका है कि बीजेपी सभी सीटें जीत रही है."
क्या बोले सांसद
राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद ने कहा, "आज त्रिस्तरीय पंचायत के द्वारा एमएलसी का मतदान हो रहा है. पहले से ही आम मतदाता जैसे नगर निगम के पार्षद, सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य सबके मन में इस देश के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विकास के कार्य चल रहे हैं, यूपी की सभी सीटें बीजेपी जीतेगी. बहुत सी सीटें निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं. ये संकेत सभी ने दे दिया है कि सभी सीटें बीजेपी को मिलेगी."
क्या बोले जिला पंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह ने कहा कि ये शुभ कार्य और पर्व भी है. बीजेपी की जीत हो रही है. सीपी चंद जी जीत रहे हैं. विपक्ष के बारे में उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है. जितने भी जिला पंचायत सदस्य हैं, वे सभी बीजेपी को ही वोट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-