कोलकाता की घटना पर भड़के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग
Meerut News: राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कोलकाता की घटना पर एबीपी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन के लिए धन्यवाद दिया. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला.
![कोलकाता की घटना पर भड़के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग BJP Rajya Sabha MP Laxmikant Bajpai demands resignation of Mamata Banerjee on kolkata rape case ann कोलकाता की घटना पर भड़के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/1eb3522126d55df72c7f5594416862701724496537761898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Rape Case: एबीपी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन आरजी कर ने पूरे देश में खलबली मचा डाली है. इस स्टिंग ऑपरेशन की सच्चाई ने कोलकाता में बेटी के साथ हुई दरिंदगी का असली सच सामने ला दिया है.एबीपी न्यूज के इस स्टिंग पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जहां एबीपी न्यूज का धन्यवाद किया, वहीं ममता सरकार पर वो भड़क उठे और बड़ी मांग भी कर डाली.
राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एबीपी न्यूज चैनल को धन्यवाद दिया कि साहस करके आपने स्टिंग दिखाया है और देश के सामने वो सच्चाई लाएं हैं, जिसको लेकर देश अभी तक अंजान था. उन्होंने कहा सबसे बड़ी खास बात ये है कि एबीपी न्यूज ने पूरा स्टिंग शुरू होने से पहले ही ये भी कहा कि न हम किसी को क्लिनचिट दे रहें हैं और न किसी को आरोपित बना रहें हैं. जांच एजेंसी के लिए जानकारी मुहैया करा रहें हैं. बोले, ये सच्चाई देश के सामने आना भी जरूरी था और एबीवी न्यूज ने अपनी जिम्मेदारी मानते हुए ये सच जानता के सामने ला दिया है. शायद अब उन लोगों के लिए कुछ कहने को नहीं बचा है जो इस मामले को दूसरी दिशा में ले जाना चाह रहे थे.
डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एबीपी न्यूज का स्टिंग ऑपरेशन पूरा देखा. वो इसमें दिखाई गई सच्चाई देखकर भड़क उठे, बोले ममता सरकार की निंदा करता हूं. ममता बनर्जी मातृशक्ति कहलाने लायक नहीं हैं. उन्हें बहन कहूं, बेटी कहूं या महिला कहूं या कुछ भी कहने में मुझे संकोच हो रहा है. ममता बनर्जी ने अपने प्यादो को बचाने के लिए ऐसा निंदनीय काम किया है जो माफी लायक नहीं है. देश की एक बेटी के साथ इतनी बड़ी घटना हो गई और ममता बनर्जी सच पर पर्दा डालने में लगी रही, उन्हें शर्म आनी चाहिए.
डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी को देश से और देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने देश की महिलाओं से ये भी आह्वान किया है कि देश की महिलाएं सड़कों पर उतरे और ममता सरकार की निंदा करें. देश की एक डॉक्टर बेटी देश की सेवा कर रही थी और उसके साथ दिल दहला देनी वाली घटना हो गई. ममता बनर्जी महिला हैं, लेकिन अपने प्यादो को बचाने के लिए उन्होंने जो किया पूरा देश उसे देखकर गुस्से में हैं. ममता को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.
एबीपी न्यूज पर कोलकाता कांड की सच्चाई देखकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी बेहद तल्ख तेवर में नजर आए. कहा, "जांच में जो भी दोषी हो, उसे फांसी से कम सजा न दी जाए. समरी ट्रायल करके उन्हें फांसी दी जाए, तभी देश में इस तरीके के अपराध रुकेंगे." डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी डा. घोष को लेकर भी बेहत गुस्से में थे कहा कि "डा. घोष के नेतृत्व की टीम ने ही तोड़फोड करके सबूतों को मिटाया है और ममता सरकार फिर भी उन्हें संरक्षण देती रही. ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए खुद को महिला कहते हुए."
ये भी पढ़ें: क्रिकेट बैट से करते थे गांजे की तस्करी, GRP ने ऐसे किया नशा तस्कर का पर्दाफाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)