UP Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. सुधांशु त्रिवेदी ने  युवती से बदसलूकी के आरोपी पवन यादव से अखिलेश यादव की मुलाकात पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जब इन दोनों लड़कों की ताकत बढ़ी है, तब से अपराधियों की हिम्मत बढ़ी है.


सुधांशु त्रिवेदी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज का विषय घटना नहीं, एक मानसकिता है. यही मानसिकता उत्तर प्रदेश में देखने को मिली है. अयोध्या के बाद कन्नोज में रेप मामले समाजवादी पार्टी नेता का नाम सामने आने पर कहा कि उस पर निर्लज्जता के साथ राजनीति की गई. कन्नौज में सपा से जुड़े एक नेता पर नाबालिग के साथ बलात्कार के प्रयास के आरोप पर कहा कि अपराध एक तरफ है, लेकिन अपराध के प्रति संवेदन​हीनता उससे बड़ा गंभीर विषय है.


सपा पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
उन्होंने समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री का जिक्र करते हुए कहा कि सपा की एक नेत्री ने ये स्वीकार किया है कि कन्नौज का आरोपी उनकी पार्टी का पूर्व नेता है. लेकिन इसके साथ ही बहुत ही संवेदनहीन और अशोभनीय बयान है कि 15 साल की वह लड़की कौन सी नौकरी प्राप्त करने के लिए रात को गई थी. ये समाजवादी पार्टी की असली फितरत और इस प्रकार के अपराधियों को कवर फायर देने की सीमा को दर्शाता है.


गौरतलब है कि पिछले दिन लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के दौरान एक युवती से कुछ लोगों ने बदतमीजी की थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. छेड़छाड़ के आरोपी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुलाकात पर बीजेपी हमलावर है. राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने समाजवादी पार्टी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें: बसपा सुप्रीमो का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- पीएम को याद नहीं रहा कि...