Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के एलान पर बीजेपी का हमला, कहा- 'आखिरी बार कब आए'
Rahul Gandhi Contest Amethi: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में अपने बुरे दिन देख रही है. विधानसभा में केवल दो सीट जीतने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पिछली बार एक सीट पर सिमट गई थी.
UP News: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एलान कर दिया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनके इस एलान के बाद से यूपी की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की खबर की बीच बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की खबर पर कहा कि अपने स्थापना काल के बाद से कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने बुरे दिन देख रही है. विधानसभा में केवल दो सीट जीतने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पिछली बार सिर्फ एक सीट पर सिमट गई थी. कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी खुद चुनाव हार गए थे और अब फिर राहुल गांधी की अमेठी से चुनाव लड़ने की कवायद की जा रही है. लेकिन ये सवाल कांग्रेस नेताओं को अपने आप को पूछना पड़ेगा कि राहुल गांधी आखिरी बार अमेठी कब आए थे. क्योंकि चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी पलायन कर गए थे. अब अमेठी उनको स्वीकार करने को तैयार नहीं है, राहुल गांधी को फिर किसी दूसरे राज्य में ठिकाना देखना होगा.
बता दें कि वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों के सामने राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया. अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने काह कि प्रियंका गांधी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं, हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा.
वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी हमला बोला. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्मृति ईरानी बौखला गईं हैं. वो 13 रुपये किलो चीनी दिला रहीं थीं. पूछा कि 13 रुपये किलो चीनी मिल रहा है क्या? बता दें कि राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने 50 हजार से अधिक वोटों के अंतर से अमेठी सीट पर हराया था.