UP Assembly Election 2022: कांग्रेस नेता इमरान मसूद समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होने जा रहे हैं, जिसे लेकर बीजेपी ने सपा पर तंज कसा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि अखिलेश यादव के साथ अब समाज को तोड़ने वाले और दंगा कराने वाली कड़ी इमरान मसूद भी जुड़ गए हैं. इसके साथ कोरोना को देखते हुए उन्होंने अपनी पार्टी की रणनीति भी साझा की.

 

इमरान मसूद को लेकर बीजेपी ने कसा तंज

इमरान मसूद कांग्रेस के काफी तेज तर्रार नेता माने जाते हैं. हाल ही पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. ऐसे में उनका पार्टी छोड़कर जाना कांग्रेस के लिए एक झटका माना जा रहा है. इमरान मसूद ने सोमवार को इस बात का एलान कर दिया कि वो समाजवादी पार्टी में जा रहे हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि आज़म खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के साथ अब समाज को तोड़ने वाली और दंगा कराने वाली कड़ी भी अखिलेश के साथ मिल गई है.

 

विधानसभा चुनाव पर बीजेपी ने की तैयारी

कोरोना काल में अपनी चुनावी रणनीतियों को लेकर बाद करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी की लक्ष्य 300 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य है. मंगलवार 11 बजे से जनसंपर्क अभियान शुरू होगा. बीजपी चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए कार्यकर्ता अभियान शुरू करेगी. डोर टू डोर, गली, गली जाएंगे, केंद्र की 7 साल, प्रदेश की 5 साल की उपलब्धियां और कार्यक्रम के बारे में लोगों को बताया जाएगा.  

 

यह भी पढ़ें-