UP Politics: 'शाइस्ता को माफिया न कहा जाए तो क्या देवी कहें', सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर बरसे बीजेपी नेता
BJP Reaction on Shaista Parveen: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हैं. ऐसे में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को माफिया घोषित किया है
![UP Politics: 'शाइस्ता को माफिया न कहा जाए तो क्या देवी कहें', सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर बरसे बीजेपी नेता BJP Reaction on Mafia Shaista Parveen Goddess and Attack on SP Chief Akhilesh Yadav ANN UP Politics: 'शाइस्ता को माफिया न कहा जाए तो क्या देवी कहें', सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर बरसे बीजेपी नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/7891f783c4ad0de118373efc90b1ff3d1683725851183487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaista Parveen News: उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड को दो माह से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में शामिल अतीक अहमद की पत्नी की तलाश एसटीएस 24 फरवरी को हत्याकांड वाले दिन से ही कर रही है लेकिन शाइस्ता परवीन अभी तक पुलिस और एसटीएफ की पकड़ से बाहर है.
प्रयागराज पुलिस ने किया माफिया घोषित
उमेश पाल की 24 फरवरी को दिनदहाड़े बम और गोली मार कर हत्या कर दी गयी जिसके बाद से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हैं. ऐसे में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को माफिया घोषित किया है और उसके नाम के आगे माफिया लगाया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यो में एसटीएफ शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही हैं लेकिन अभी तक शाइस्ता पुलिस और एसटीएफ की पकड़ से बाहर हैं.
अखिलेश यादव ने जताई आपत्ति
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहा है ऐसे में अखिलेश यादव विभिन्न शहरों में प्रचार कर रहे हैं. कल प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश यादव कानपुर पहुचे थे और सपा प्रत्यशी के प्रचार में शामिल होने के बाद जब वो मीडिया से मुखातिब थे तो उनसे शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित होने को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा शाइस्ता को माफिया लिखना पुलिस की भाषा नहीं है, अखिलेश ने सीएम पर हमला करते हुए कहा ये मुख्यमंत्री और बीजेपी की भाषा है, एक महिला को माफिया लिखना क्या सही है.
बीजेपी हुई हमलावर
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने अखिलेश के बयानों पर उन पर निशाना साधते हुए कहा उमेश पाल की पत्नी को विधवा बनाने के षड्यंत्र में शामिल शाइस्ता को माफिया ना कहा जाए तो क्या देवी कहा जाए. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा अखिलेश अब शाइस्ता से सहानभूति रख रहे है और माफिया तुष्टिकरण करने लगे हैं. इसी के साथ बीजेपी के कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने भी अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा ये लोग आतंकवादी को भी छोड़ने का कार्य करते आए हैं. सपा हताश हैं इसी के साथ सुब्रत पाठक ने बसपा पर भी निशाना साधते हुए कहा बसपा शाइस्ता को प्रयागराज से मेयर का टिकट देने वाली थी. यहीं से इनको समझा जा सकता हैं. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार शाइस्ता परवीन के ऊपर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)