नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा ने मायावती के उपयुक्त समय पर बौद्ध धर्म अपनाने के बयान पर चुटकी लेते हुए प्रतिक्रिया दी है। भाजपा की तरफ से कहा गया है कि उन्हें ऐसा करने के लिए कोई 'शो या ड्रामा' करने की जरूरत नहीं है। भाजपा उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने कहा कि, 'उन्हें (मायावती को) बौद्ध धर्म अपनाने के लिये किसी उपयुक्त समय की प्रतिक्षा करने की जरूरत नहीं है। काफी संख्या में लोग बौद्ध धर्म मानते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए किसी शो या ड्रामा करने की जरूरत नहीं है।'


भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि बौद्ध धर्म में बहुत चीजें अच्छी हैं, आंबेडकर जी ने भी इसे स्वीकार किया था। उन्होंने बसपा प्रमुख के उन आरोपों को भी सिरे से नकार दिया जिसमें उन्होंने भाजपा नीत राजग सरकार के दौरान दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ने की बात कही थी ।


गौरतलब है कि, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने नागपुर में रैली को दौरान कहा था कि बाबा साहब आंबेडकर की तरह सही समय पर वो बौद्ध धर्म अपना लेंगी। नागपुर में अपनी सभा के दौरान मायावती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने अपने देहांत से कुछ वक्त पहले अपना धर्म परिवर्तन किया था। आप लोग मेरे धर्म परिवर्तन के बारे में भी सोचते होंगे। मैं भी बौद्ध धर्म की अनुयायी बनने के लिए दीक्षा अवश्य लूंगी लेकिन यह तब होगा जब इसका सही समय आ जाए।





मायावती ने कहा कि ऐसा तब होगा जब पूरे देश में बड़ी संख्या में लोग धर्मांतरण करें। धर्मांतरण की यह प्रक्रिया भी तब ही संभव है जब बाबा साहेब के अनुयायी राजनीतिक जीवन में भी उनके बताए रास्ते का अनुसरण करें।