JP Nadda Meeting With BJP Workers: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्‍व से लेकर बूथ स्‍तर तक का कार्यकर्ता भी जी-जान से जुटा हुआ है. भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के गढ़ में पहुंचकर गोरखपुर जिला (Gorakhpur) और महानगर के चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ संयुक्‍त बैठक की और सभी सीटों पर जीत को लेकर मंथन भी किया. उन्‍होंने पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्‍तर तक के कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि वे भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं. 


बीजेपी की जीत की रणनीति बनाई

गोरखपुर के टाउनहाल स्थित भाजपा मीडिया सेंटर पर आयोजित बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने यहां हर विधानसभा सीट को लेकर पूरी जानकारी ली और जाना कि इन सीटों को जीतने के लिए क्या-क्या कोशिशें की जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इन सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत की विजय रणनीति बनाई.
 

कार्यकर्ता करेंगे हर घर में संपर्क

इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी 27 फरवरी को होने वाले पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' को बूथ विजय अभियान के रूप में लेना है. प्रत्येक बूथों पर कम से कम 200 लोगों की संख्या में मन की बात सुनेंगे, तो निश्चित रूप से हम जनपद के सभी विधानसभाओं को बहुत ही आसानी से रिकॉर्ड मतों के साथ जीत जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क में घर-घर जाने की आवश्यकता है. कोई भी घर छूटने नहीं पाए. एक-एक मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें.

 

चुनाव को लेकर कही ये बात
भाजपा की टीम में ऊर्जा भरते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव केवल सिर्फ विधायक बनाने का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और देश के भविष्य का चुनाव है. इसी टीम ने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि पहले से भी बेहतर परिणाम 2022 के विधानसभा चुनाव में मिलेगी और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के मिशन को पूरा करेंगे.
 
बीजेपी के कई बड़े नेता रहे शामिल

बीजेपी की इस बैठक को प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया और चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद राज्यसभा शिव प्रताप शुक्ला, विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.