(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अखिलेश यादव को BJP का जवाब- 'उनके समय साधु-संतों पर लाठी चार्ज होता था'
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच अब जुबानी वार-पलटवार तेज होते जा रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
UP Bypolls 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री का बिना नाम लिए कहा कि व्यक्ति वस्त्रों से नहीं, वचन से योगी होता है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है, उससे लग रहा है कि उनकी योग्यता के बारे में भी आपको और हमें जानना चाहिए. कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता. उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा संत होता है, वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है, तो जनकल्याण के लिए, इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं.
बीजेपी का जवाब
अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में साधु-संतों पर लाठी चार्ज होता था. साधु-संतों को पूजा-पाठ करने की अनुमति नहीं होती थी. 14 कोसी और पंच कोसी प्रक्रियाओं पर रोक लग जाया करती थी. कांवड यात्रा पर तरह-तरह के प्रतिबंध हुआ करते थे. जन्माष्टमी पर भी रोक हुआ करती थी.
मेरठ में क्रूरता की सारी हदें पार, देवरानी-जेठानी ने कुत्ते के बच्चे को जिंदा जलाया
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हर त्योहार और हर शोभा यात्रा संगीन के साए में हुआ करती थी और तमाम निर्बंधन होते थे. विसर्जन करने के लिए भी सैफई के साए में रहना पड़ता था. आज अखिलेश यादव जी साधु-संतों की चिंता कर रहे हैं. किसी के बीच कोई विवाद हुआ है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार हैं क्या? अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में जो विवाद हुआ था और मंच पर खींचातानी हुई थी क्या उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है?
सपा प्रमुख ने कहा कि एनकाउंटर वालों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उपचुनाव से इसकी शुरुआत होगी. बता दें कि यूपी में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं.