(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: BJP ने किया अखिलेश यादव के बैंक बैलेंस का खुलासा, सपा प्रमुख ने PM केयर फंड पर उठाए सवाल
बीजेपी ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बैंक बैलेंस 1500 फीसदी तक बढ़ने का दावा किया तो सपा प्रमुख ने जोरदार पलटवार किया है.
UP News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की संपत्ति को लेकर बीते कुछ दिनों से फिर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव से उनकी संपत्ति को लेकर पूछा गया सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था. अब बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए उनका बैंक बैलेंस 1500 फीसदी बढ़ने का दावा किया है, जिसपर सपा प्रमुख ने अब पलटवार किया है.
बीजेपी द्वारा किए गए दावे पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम केयर फंड पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, 'एक था बिना हिसाब-किताब का केयर फंड, जनता ने जिसका नाम रखा ‘अनफेयर फंड, भाजपा का भ्रष्टाचार, सबका पैसा गये डकार.'
दरअसल, बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक दावा किया है. जिसमें लिखा- 'तो ऐसे होगा समाज का कल्याण'. बीजेपी ने एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा- 'समाजवादी बैंक बैलेंस', जिसपर अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई थी. बीजेपी का दावा है कि 2004 में यह बैंक बैलेंस 2.3 करोड़ था, जो 2024 में बढ़कर 39 करोड़ हो गया है. बीजेपी का दावा है कि इसमें 1500 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
मथुरा में अयोध्या वाली 'गलती' नहीं दोहराएगी यूपी सरकार? सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान
पहले भी हुआ था विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली का एक कार्यक्रम काफी चर्चा में रहा था, जब एक पत्रकार से अखिलेश यादव की संपत्ति को लेकर जानकारी मांग दी थी. उस वक्त भी अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए जबरदस्त जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि मेरी संपत्ति के बारे में जानने के लिए आप सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग के पास जा सकते हैं.
तब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इसपर खुब विवाद हुआ था. विरोधी दलों ने इसपर सवाल खड़े किए थे. लेकिन अब बीजेपी के दावे और अखिलेश यादव के पलटवार के बाद फिर से सियासी बयानबाजी तेज होने की संभावना है.