UP Election 2022:  उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तैयारी के साथ जुट चुकी है. इसी के तहत पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक संगठनात्मक बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार यानी आज कानपुर शहर में होंगे.


नड्डा आज कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के साथ करेंगे चर्चा


पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के साथ रणनीति पर चर्चा करने आ रहे हैं. वह लखनऊ से विशेष उड़ान से सुबह 10.40 बजे चकेरी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे उसी विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से उनके साथ आएंगे, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के जाने के बाद वह भी शहर छोड़ देंगे.


नड्डा क्षेत्रीय कार्यालय के साथ 7 जिलों के कार्यालय का करेंगे उद्घाटन


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे पहले किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा पहुंचेंगे, जहां वह और मुख्यमंत्री सिख समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे. इसके बाद वे साकेत नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे. नड्डा यहां क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही पार्टी के 7 जिलों के कार्यालय का उद्घाटन भी वर्चुअल रूप से करेंगे. इसके बाद वह साकेत नगर स्थित मंदाकिनी गेस्ट हाउस में 40 मिनट रुकेंगे. अंत में वह एक घंटे 25 मिनट तक निराला नगर मैदान में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे.


सम्मेलन में क्षेत्र के 22,000 बूथ अध्यक्षों के अलावा सेक्टर समन्वयक सहित 28,000 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


Varanasi News: वाराणसी में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 'सॉल्वर गैंग' के दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार


Madhya Pradesh News: तेंदुए के हमले से 10 साल के मासूम की मौत, इलाके में फैली दहशत