UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रभारी राधामोहन सिंह हरदोई में समीक्षा बैठक करने पहुंचे. उन्होंने गैर बीजेपी सरकारों पर उत्तर प्रदेश को 'प्रश्न प्रदेश' बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ ने सरकार का कार्यभार संभाला है, तब से उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में योगी सरकार प्रदेश को विकसित कर रही है. 


हरदोई में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से विकास पर अग्रसर है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार से पहले तमाम समस्याएं थी, जिनका निदान दिखाई नहीं दे रहा था. आतंकवाद, माफियागीरी, तुष्टीकरण की राजनीति और चोटी पर बैठे लोगों का भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्याएं थीं. 


उत्तर प्रदेश बन गया था प्रश्न प्रदेश


राधामोहन सिंह ने कहा कि यूपी का नाम तो उत्तर प्रदेश था, पर 'प्रश्न प्रदेश' बन गया था लेकिन पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सभी प्रश्नों का उत्तर दिया और अब सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश बनाकर तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ जनता को लुभाने में लगी हुई हैं. इसी क्रम में बीजेपी के भी तमाम बड़े नेता यूपी पहुंच रहे है. 


यह भी पढ़ें-


ABP C-Voter Election Survey: यूपी में किसे मिलेगी सत्ता? SP-BSP, बीजेपी या कांग्रेस, जानें किसे जिताना चाहती है जनता


Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव पर क्या होगा रुख, राकेश टिकैत ने दिया जवाब, कल तय होगा आंदोलन का भविष्य