लखनऊ, भाषा। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रूस यात्रा निवेश के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी। योगी दोनो देशों के बीच परस्पर निवेश की संभावनाओं की तलाश में 50 उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार को चार दिन की रूस यात्रा पर गए हैं ।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने भाषा से कहा, 'उत्तर प्रदेश को एक बेहतर व्यापारिक राज्य बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की रूस यात्रा में 50 उद्यामियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'यह प्रतिनिधिमंडल रूस में निवेश की संभावनाएं तलाशने के साथ ही वहां के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रेरित करेगा।' उल्लेखनीय है कि योगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 11 से 14 अगस्त तक रूस यात्रा पर रहेगा। इसमें शामिल व्यापारी और निवेशक रूस के सरकारी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर दोनों देशों के बीच परस्पर निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे।
त्रिपाठी ने कहा कि तेजी से बदली उत्तर प्रदेश की छवि के चलते आज तमाम उद्योगपति राज्य में निवेश के इच्छुक हैं और इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग-2 सेरेमनी में 65 हजार करोड़ रूपये की तकरीबन 300 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 60 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शुभारम्भ हुआ था। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। उन्होंने बताया कि निवेशकों को नियम-कानून के दांवपेंच में ना उलझना पड़े और उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार हो, इसके लिए 'इज आफ डूईंग बिजनेस' की कार्यपद्धति लागू की गई है।