Brajesh Pathak On BJP-SBSP Alliance: उत्तर प्रदेश (UP) में बीजेपी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हैं. इस बीच उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को अपना मित्र बताया. साथ ही कहा कि ओपी राजभर कहीं भी रहें, पर ‘हमारे मित्र हैं, हमारे साथ हैं.’
अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आए ब्रजेश पाठक से जब यह पूछा कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा का बीजेपी से गठबंधन होगा, तो उन्होंने कहा, "यह तो समय ही बताएगा लेकिन ओम प्रकाश राजभर हमारे मित्र हैं. वह कहीं भी रहें, लेकिन लंबे समय से हमारे साथ हैं, हमारी मित्र मंडली में हैं."
राजभर ने बीजेपी के साथ लड़ा था 2017 का विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि सुभासपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ा और उनके समेत पार्टी के चार विधायक जीते थे. राजभर को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया लेकिन डेढ़ साल के भीतर ही सरकार से उनके मतभेद सामने आए और उनका गठबंधन टूट गया. बाद में, राजभर ने 2022 का विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा और उनकी पार्टी ने छह सीट पर जीत हासिल की.
एमएलसी चुनाव में राजभर ने डिप्टी सीएम के साथ किया मतदान
इसके बाद कुछ महीनों बाद ही सपा से भी राजभर का तालमेल खराब हो गया. अब बीजेपी से फिर उनकी नजदीकी बढ़ रही है. वह सोमवार को विधान परिषद के चुनाव में डिप्टी सीएम के साथ ही मतदान करने जाते दिखे. इसके बाद एक बार फिर से उनके बीजेपी से 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन करने की अटकलें तेज हो गई हैं. राष्ट्रपति चुनाव में भी राजभर ने बीजेपी की ओर से घोषित उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया था.
ये भी पढ़ें- UP New DGP: आरके विश्वकर्मा का बढ़ेगा कार्यकाल या यूपी पुलिस को मिलेगा नया बॉस? डीजीपी को लेकर अटकलों का दौर शुरू