UP News: बस्ती में पिट गए बीजेपी सेक्टर संयोजक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, महिला अनुदेशक समेत 4 पर FIR
Basti Crime News: आरोप है कि अनुदेशक सरोज देवी तीन चार साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए बीजेपी सेक्टर संयोजक चक्रधर द्विवेदी को पीटने लगीं. लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ.
UP News: बस्ती (Basti) में प्राइमरी स्कूल की शिक्षा का स्तर और व्यवस्था भगवान भरोसे है. टीचर की शिकायत करने पर गुंडे पीछे लग जाते हैं. ताजा मामला बीजेपी सेक्टर संयोजक के साथ मारपीट का है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अनुदेशक सरोज देवी और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला अनुदेशक सरोज देवी ने तीन-चार साथियों के साथ बीजेपी सेक्टर संयोजक चक्रधर द्विवेदी को सड़क पर गिराकर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया.
बीजेपी सेक्टर संयोजक की पिटाई का वीडियो वायरल
सरोज देवी गौर थानाक्षेत्र के संविलियन विद्यालय मेहंदिया खडग बहादुर शाही पहुंची थीं. स्कूल के बाहर चाय की दुकान पर ग्रामीण और बीजेपी सेक्टर संयोजक चक्रधर द्विवेदी बैठे थे. आरोप है कि अनुदेशक सरोज देवी ने तीन चार साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए बीजेपी सेक्टर संयोजक चक्रधर द्विवेदी को पीटने लगीं. लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांति हुआ. मारपीट की सूचना पाकर बीईओ गौर ओंकारनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे. बीईओ के पहुंचते ही ग्राम प्रधान आमिना खातून, क्षेत्र पंचायत सदस्य लालमती सहित तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
महिला अनुदेशक और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज
सभी लोगों ने अनुदेशक सरोज देवी के स्कूल नहीं आने की एकसुर में शिकायत की. बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला स्कूल में आने-जाने के समय का विवाद है. टीचर और अन्य स्टाफ मनमाना तरीके से स्कूल आते जाते हैं. इसलिए संविलियन विद्यालय मेहंदिया खडग बहादुर शाही के सभी स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है. डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है. अनुदेशक सरोज देवी और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो को भी तफ्तीश में रखा है. तफ्तीश के दौरान आनेवाले तथ्यों को ध्यान में रखकर पुलिस कार्रवाई करेगी.