Uttarakhand Politics: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 सितंबर को होनी है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बागेश्वर उपचुनाव में वोटिंग से पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस हार की आशंका से बौखलाकर आरोप प्रत्यारोप पर उतर आई है और भ्रम फैलाने की असफल कोशिश कर रही है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि बागेश्वर में किसी गिरफ्तारी से बीजेपी का कोई लेना देना नही है.
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अगर, किसी मामले में जांच एजेंसी, एसटीएफ या अन्य कोई कार्यवाही करती है तो इसमें यह उनका मामला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जांच एजेंसियों के कार्य मे कोई दखल नही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व में हुए मामलों मे यह साबित कर चुके हैं कि जांच एजेंसियों को हमेशा खुली छुट रही है. उनके कार्य में कोई दखल नही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी बागेश्वर मे विकास के बूते मैदान में है और उसे जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस गलतफहमी में है कि दुष्प्रचार से उसकी नैया पार लग जाएगी, लेकिन यह आसान नही है.
बॉबी पवार की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने
चौहान ने कहा कि स्व चंदन राम दास ने बागेश्वर की बड़ी सेवा की और यही कारण है कि उनको हमेशा जनता ने जिताया है. जनता ने उनकी पत्नी को आशीर्वाद देकर उन्हे श्रद्धांजलि देने का मन बनाया है. जनता कांग्रेस के किसी भी मंसूबे को पूरा नही होने देगी. बता दें कि बागेश्वर में आज बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह बागेश्वर उपचुनाव के लिए बागेश्वर पहुंचे थे. इसको लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी हार के डर से लोगों को बागेश्वर को आने नहीं देना चाहती है जो लोग बीजेपी के खिलाफ प्रचार करना चाहते हैं. बॉबी पवार ने कहा कि उनको पुलिस का खौफ दिखाकर बीजेपी या तो अपनी तरफ कर रही है या फिर उन्हें जेल भेजने का कम कर रही है. इसलिए बॉबी पवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: