Bhadohi Election 2022: भदोही जनपद में अंतिम चरण के हुए मतदान में जनपद के 28 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. अब इन चुनावों में किस उम्मीदवार को किस्मत जगेगी और किसको पराजय का सामना करना पड़ेगा इसका पता तो गुरुवार 10 मार्च को ही लगेगा. भदोही में तीन विधानसभा सीटें आती हैं. सोमवार को यहां के कुल 11,96,852 मतदाताओं में से 56.90 प्रतिशत वोटरों ने ही मतदान किया. इस जनपद में तीनों विधानसभा सीटों पर सपा, बसपा, कांग्रेस और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तीनों सीटों पर 28 दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रत्याशी विधानसभा भदोही से चुनाव मैदान में हैं, जबकि ज्ञानपुर में 9 और औराई में 7 दावेदार अपनी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं.
भदोही विधानसभा सीट पर कमजोर दिखी सपा
भदोही विधानसभा सीट से सपा के जाहिद बेग, भाजपा से रवींद्रनाथ त्रिपाठी, कांग्रेस से वसीम फिरोज, बसपा से हरिशंकर, आम आदमी पार्टी से कलाधर, जनता दल यूनाइटेड से डीएम सिंह गहरवार, लोकदल से पंकज कुमार द्विवेदी, स्वर्ण भारत पार्टी से महेश कुमार, AIMIM से रविशंकर, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से श्यामलाल, जन अधिकार पार्टी से श्वेता कुमारी और निर्दल के रूप में बिंदू देवी चुनाव मैदान में हैं. यहां बीजेपी और सपा में कड़ी टक्कर है. लेकिन आखिरी दौर में अखिलेश यादव समेत कोई बड़ा चेहरा यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से सपा को नुकसान हो सकता है. योगी आदित्यनाथ यहां प्रचार के लिए पहुंचे थे.
ज्ञानपुर सीट का सियासी समीकरण
ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बसपा के उपेंद्र कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी से रामकिशोर बिंद, कांग्रेस से सुरेश चंद्र मिश्र, स्वर्ण भारत पार्टी से धर्मराज, भारतीय मानव समाज पार्टी से रामधनी, प्रमासपा से विजय मिश्र, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी से विपुल दुबे, अंजान आदमी पार्टी से स्वतंत्र कुमार और निर्दल के रूप में वीरेंद्र त्रिपाठी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां प्रमासपा के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से सपा के रामकिशोर बिंद और भाजपा गठबंधन निषाद पार्टी के विपुल दुबे चुनाव मैदान में जोर आजमाइश करते नजर तो आ रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के मैदान में दो दशक से लगातार जीत हासिल कर रहे बाहुबली विधायक विजय मिश्रा इस बार भी ये सिलसिला जारी रख पाते हैं या नहीं.
औराई सीट पर कौन मारेगा बाजी
औराई विधानसभा (सुरक्षित) सीट से सपा से अंजनी, बसपा से कमलाशंकर, भाजपा से दीनानाथ भास्कर, कांग्रेस से संजू देवी, आम आदमी पार्टी से कविता राय, AIMIM से टेढ़ई जैसे तमाम उम्मीदवार मैदान में है. हालांकि औराई सीट पर भाजपा के दीनानाथ भास्कर और सपा की अंजनी सरोज में लड़ाई देखी जा रही है.
यूपी चुनाव 2022 के रण में इस बार खास बात ये रही कि बसपा से चाहे वो मायावती हों या कोई अन्य बड़ा नेता किसी ने इस क्षेत्र में कोई बड़ी रैली नहीं की. इस जनपद में बसपा काफी कमजोर दिख रही है, वहीं सपा की ओर से भी अखिलेश के यहां नहीं पहुंचने से चुनाव फीका दिखाई दिया, लेकिन सपा का परंपरागत साथ है यही वजह है कि वो भाजपा का खासी टक्कर देती दिख रही है. भदोही में किसकी पताका लहरा पाता है इसका पता तो 10 मार्च को ही लगेगा.