UP Election 2022: लखनऊ की 9 सीटों से बीजेपी-सपा के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने, यहां होगी सबसे कड़ी टक्कर
लखनऊ की सभी 9 सीटों के लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं. पार्टी ने इसबार मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार चरम पर है. कई सीटों पर पार्टियां प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं तो कई सीटों पर मंथन चल रहा है. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है. प्रदेश में कुल 7 चरणों में मतदान सम्पन्न होगा. इस बीच लखनऊ की सभी 9 सीटों के लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं. पार्टी ने इसबार मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है. स्वाति सिंह की जगह ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों से बीजेपी और सपा के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
लखनऊ पश्चिम: बीजेपी से अंजनी श्रीवास्तव और सपा से अरमान मलिक
लखनऊ उत्तर: बीजेपी से डॉ. नीरज बोरा और सपा से पूजा शुक्ला
लखनऊ पूर्व: बीजेपी से आशुतोष टंडन और सपा से अनुराग भदौरिया
लखनऊ मध्य: बीजेपी से रजनीश गुप्ता और सपा से रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ कैंट: बीजेपी से बृजेश पाठक और सपा से राजू गांधी
सरोजिनी नगर: बीजेपी से राजेश्वर सिंह और सपा से अभिषेक मिश्रा
बीकेटी: बीजेपी से योगेश शुक्ला और सपा से गोमती यादव
मलिहाबाद: बीजेपी से जय देवी और सपा से सुशीला सरोज
मोहनलालगंज: बीजेपी से अमरेश कुमार और सपा से अम्ब्रीश पुष्कर
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राजधानी लखनऊ की 9 सीटों में 8 पर जीत मिली थी. एक सीट (मोहनलाल गंज) पर सपा का उम्मीदवार जीता था.
ये भी पढ़ें: