BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से बदतमीजी करना पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, जांच के बाद हुआ निलंबित
UP News: यूपी में वाहन चेकिंग के दौरान बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और उसके परिवार के साथ टीएसआई ने बत्तमीजी कर दी थी. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर TSI आशुतोष त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इस वक्त वीआईपी कल्चर को खत्म करने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. इस चेकिंग के दौरान तमाम वीआईपी गाड़ियां अलग अलग चौराहों पर चेक की जा रही हैं और लगातार कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई में किसी गाड़ी का हूटर निकाला जा रहा है तो किसी गाड़ी की काली फिल्म हटाई जा रही है. कहीं मानकों के विपरीत जिन गाड़ियों पर जो भी पदनाम लिखे हैं. उनको भी हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश भाजपा के बड़े नेता से बत्तमीजी करने का फल एक टीएसआई को उठाना पड़ा, जो जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी अपने परिवार के साथ 22 जून को शाम 6:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने घर वापस आ रहे थे. इस दौरान टीएसआई आशुतोष त्रिपाठी द्वारा एयरपोर्ट के पास ही उनकी गाड़ी को चेकिंग के नाम पर रोका गया और इस दौरान राकेश त्रिपाठी, उनके ड्राइवर और उनके परिवार के साथ खूब बत्तमीजी भरा व्यवहार किया गया. राकेश त्रिपाठी ने अपना परिचय तक दिया जिस पर टीएसआई ने उनकी एक न सुनी और लगातार चेकिंग के नाम पर बत्तमीजी, अशिष्ट व्यवहार करता रहा.
TSI आशुतोष त्रिपाठी को किया गया निलंबित
घटना के बाद राकेश त्रिपाठी में लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी यातायात को पत्र लिखकर शिकायत की और इस मामले में पुलिस के संबंधित आला अधिकारियों के साथ अपने संगठन के प्रदेश से लेकर केंद्र स्तर तक के पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया. इस मामले में एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि शुरुआती तौर पर आशुतोष त्रिपाठी को दोषी पाए जाने पर उसे लाइन हाजिर किया गया था. उसके बाद विस्तृत जांच में अशिष्ट व्यवहार करने का दोषी पाए जाने पर टीएसआई आशुतोष त्रिपाठी को निलंबित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद को बनाया उत्तराधिकारी, जल्द संभालेंगे कार्यभार