UP Politics: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ ही दिन पहले एक महिला हेडकॉन्स्टेबल से बर्रबरता की गई थी. जिसे देख मानवता की रूह कांप गई. वहीं इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में घटना के मुख्य आरोपी को मार गिराया. इसके साथ ही मुख्य आरोपी अनीस के दो अन्य साथी एनकाउंटर में घायल हुए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है.
दरअसल सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला हेडकॉन्स्टेबल से बर्रबरता के आरोप में मुख्य आरोपी अनीस एनकाउंटर में मारा गया. वहीं समाजवादी पार्टी के के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने इसे फर्जी बताते हुए इसे जानबूझकर मुसलमानों को टारगेट करना बताया है. जिस पर अब बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी नेता और प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव को मजहबी ध्रुवीकरण पर ले जाना चाहता है.
विपक्ष पर मजहबी ध्रुवीकरण का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि विपक्ष के पास सरकार की आलोचना करने के लिए अब कोई मुद्दा नहीं बचा है ऐस में विपक्ष चाहता है कि चुनाव को मजहबी ध्रुवीकरण पर लाया जा सके. इसलिए समाजवादी पार्टी के नेताओं में ये होड़ मची है कि कौन कितना ज्यादा डर का माहौल पैदा कर पाए. उनका कहना है कि 'डबल इंजन की सरकार को हरा पाना विपक्ष के बूते के नहीं है.'
मुसलमानों को किया जा रहा टारगेट: सपा नेता
बता दें कि अयोध्या में हुए एनकाउंटर को धर्म से जोड़ते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'अयोध्या में हुआ एनकाउंटर जानबूझकर किया गया है, जिसमें मुसलमान को टारगेट किया जा रहा है.' इस दौरान हाजी जमीरउल्लाह ने कहा कि 'मैं मुसलमानों से यही कहूंगा कि 2024 आ रहा है, ऐसे में आपकी लाशों पर आने वाली सरकार बनने जा रही है. फिर चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार बने. टारगेट आप ही होंगे. ऐसे में आप सभी संयम के साथ रहें.'
यह भी पढ़ेंः
PM Modi के काफिले में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, अब SPG कर रही पूछताछ