उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों एक कथित अभद्रता के मामले के बाद सुर्खियों में आए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने दी. सीएम योगी के दफ्तर के आधिकारिक सोशल मीडिया साइट से लिखा गया- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.
अधिकारियों ने बताया था कि रविवार को एक उपनिरीक्षक (यातायात) को वाहनों की जांच करने के दौरान भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और उनके परिवार के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए निलंबित कर दिया गया.
बीजेपी प्रवक्ता ने लगाया था ये आरोप
उन्होंने बताया था कि घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है जब त्रिपाठी अपने परिवार के साथ श्रीनगर से लौटे और घर जा रहे थे तभी कृष्णा नगर इलाके में उप निरीक्षक (यातायात) आशुतोष त्रिपाठी ने उनके वाहन को रोका और उनसे तथा उनके परिवार के सदस्यों से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया.
18वीं लोकसभा के पहले दिन अखिलेश यादव ने पोस्ट की खास तस्वीरें, कहा- हम दिल्ली आए...
त्रिपाठी ने पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि उनके वाहन के सभी कागजात पूरे थे, इसके बावजूद अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
यातायात पुलिस की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि उप निरीक्षक त्रिपाठी के खिलाफ आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
कुछ मीडियाकर्मियों ने सोशल मीडिया पर इस मामले को प्रमुखता से उठाया जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने भी राज्य पुलिस से मामले का संज्ञान लेने को कहा था.