Asaduddin Owaisi News: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से ओवैसी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर भड़काऊ बयान देना चाहते हैं ताकि सांप्रदायिक सद्भाव खराब हो जाए. ओवैसी कहने से ये सच नहीं बदलेगा कि देश की आजादी में उनका कितना योगदान था. 


बीजेपी प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर ओवैसी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी इतिहासकारों ने वीर सावरकर को लेकर गलत पढ़ाया है. इसी बात को लेकर लगातार सेक्यूलरिज्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग, लगातार उन्हें बदनाम करने का काम करने लगे हैं. असदुद्दीन ओवैसी के कहने से या वामपंथियों के लिख देने से ये सच बदल नहीं सकता है कि वीर सावरकर का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.


ओवैसी के बयान पर भड़की बीजेपी
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग जानबूझकर भड़काऊ बयान देना चाहते हैं ताकि सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़े. सारे प्रयास किए गए कि जुमा के दिन होली पर कुछ न कुछ बिगड़े, कुछ खलल पड़े ताकि उन्हें अपनी सियासी रोटी सेंकने का मौका मिले. लेकिन, उन्हें निराशा हाथ लगी. देशभर में इस तरह की बड़ी घटनाएं नहीं हो पाईं. जैसी अपेक्षा लगाए ये लोग बैठे थे. ये कितना भी कोशिश करें देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. क़ानून व्यवस्था आज मजबूत की गई है. 



दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने वीर सावरकर को लेकर RSS और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वीर सावरकर और RSS के संस्थापक गोलवलकर ने छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ बयान दिए थे, जो उनके प्रति अनादर को दर्शाता है. ओवैसी ने सवाल उठाया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, जो अक्सर छत्रपति संभाजी की महिमा का गुणगान करते हैं, इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं. क्या RSS और बीजेपी के नेता इस पर कुछ नहीं बोलेंगे.  


अखिलेश यादव की मांग को मायावती ने दिया बल, इस मुद्दे पर मिले सुर, फंसी BJP