गोंडा: यूपी सरकार चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव मना रही है. इसी क्रम में गुरुवार को गोंडा के प्रभारी मंत्री व यूपी के भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. साथ ही इतिहास में शहीदों और क्रांतिकारियों का नाम लिखे जाने पर भी चर्चा की. उनका मानना है कि चौरी चौरा की घटना कोई छोटी घटना नहीं थी. इस घटना का वर्णन इतिहास में कम किया गया है.


प्रभारी मंत्री ने कहा, चौरी चौरा की घटना 1057 की क्रांति से कम नहीं है, मगर इतिहास के पन्नों में उसके बारे में उतना लिखा नहीं गया है. तो सरकार का प्रयास है कि एक ऐसे प्रोग्राम का आयोजन किया जाए जो साल भर चले. इसके माध्यम से जो शहीद हैं, जो क्रांतिकारी रहे हैं जिनके बारे में इतिहास में कम लिखा गया है या नहीं लिखा गया है उनको जनता के बीच में विशेष रुप से आने वाली पीढ़ी बच्चों के बीच में लेकर जाएं.


कांग्रेस पर जुबानी हमला
भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा को लेकर जुबानी हमला बोला है. दिल्ली में 26 जनवरी को एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत के बाद उसके परिवार से मिलने प्रियंका रामपुर गईं. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 'देखिए जिन्होंने कहा था कि उस दिन किसान की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई, उनको फिर माफी भी मांगनी पड़ी. प्रियंका वाड्रा कभी हाथरस चली जाती हैं कभी कहीं. उन्हें सही जानकारी लेने के बाद जाना चाहिए. प्रियंका वाड्रा को एक बात का ध्यान देना चाहिए कि मुख्तार अंसारी पंजाब के जेल में है. उसको 32 बार यूपी पुलिस लेने गई है और पंजाब पुलिस से कहा कि इसको हम लोग को सौंप दीजिए. लेकिन प्रियंका इसपर चुप रहती हैं. इसके बारे में भी प्रियंका वाड्रा को बोलना चाहिए.'


"भारत की एकता अखंडता को कोई विदेशी तोड़ नहीं सकता"
हाई प्रोफाइल किसान आंदोलन में अब विदेशी ताकतें भी कूद रही हैं. पॉप म्यूजिक की दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में से रिहाना ने किसान आंदोलन पर समर्थन दिया है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 'मैं इतना ही कहूंगा कि भारत एक है, भारत की एकता अखंडता को कोई भी विदेशी तोड़ नहीं सकता. इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को भी उनको जवाब देना चाहिए.'


वहीं राहुल गांधी के दिए एक बयान (जितने भी तानाशाह होते हैं उनका नाम एम से होता है) पर तंज सकते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह के बारे में कुछ कहा है क्या?


ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी का विवादित बयान, कहा- राम का नाम मत करो बदनाम

वंदे मातरम गाने के विश्व रिकॉर्ड बनाने के अभियान में सीएम योगी भी हुए शामिल