BJP Election Campaign in UP: बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Meghwal) ने आगामी यूपी चुनाव (UP Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है. अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि, बीजेपी (BJP) पहले से ज्यादा सीटें यूपी में जीतेगी. उन्होंने कहा कि मैं अगले दो दिनों में यूपी में जाकर प्रवास करूंगा. वहीं, उन्होंने कहा कि, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बेहतर काम किया है, सब मिलकर यूपी में प्रचंड बहुमत लाएंगे.


विपक्ष कुछ भी करे, बीजेपी का तोड़ नहीं


बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि, विपक्षी कुछ भी करे, बीजेपी का तोड़ नहीं है. क्योंकि हमने जनता के बीच काम किया है. बता दें कि, अर्जुन राम मेघवाल को यूपी में चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है और वो केंद्र में संसदीय कार्य राज्यमंत्री हैं. ग़ौरतलब है कि 2022 के चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का बूथ विजय अभियान भी जल्द शुरू होने जा रहा है. 11 सितम्बर को "बूथ विजय अभियान" का शुभारंभ  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करने जा रहे हैं. प्रदेश के 27,700 शक्ति केंद्रों में से किसी एक पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जाएंगे. वहीं, अन्य शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे. बीजेपी का “बूथ विजय अभियान” विधानसभा चुनाव तक तीन चरणों में चलेगा.


पन्ना प्रमुखों के लिए अभियान 


पहले चरण में बूथ समितियों का सत्यापन के साथ साथ पन्ना प्रमुखों के लिए अभियान होगा. दूसरे चरण में वोटर के बीच संपर्क सदस्यता अभियान, मतदाता सूची ठीक करना लाभार्थियों से मिलना है. तीसरे चरण बूथ पर्ची सत्यापन करना और वोटर बढ़ाना होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 सितम्बर को शाम 4 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं सम्बोधित भी करेंगे. इसके पहले ये कार्यक्रम 23 अगस्त को होना था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की वजह से कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. अब नए कार्यक्रम के तहत 11 सितम्बर को बूथ विजय अभियान होगा.



ये भी पढ़ें.


बीजेपी सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त बोले- वापस नहीं लिए जाएंगे नए कृषि कानून