UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार से राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी, सांसद, मंत्री और विधायक अपनी सरकार की उपलब्धियों का जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस के बाद बीजेपी ने ये रणनीति तैयार की है.
बीजेपी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ के बालू अड्डा से इस जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. उन्होंने लोगों को रोली टीका लगाया और उनका हालचाल लेते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों के घर पर ‘पूरी हुई हर आस, घर घर हुआ विकास’ जैसे नारे वाले बीजेपी के स्टीकर चिपकाए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी.
घर-घर जाकर संपर्क करेंगे पार्टी कार्यकर्ता
बीजेपी के इस जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता और नेता राज्य के 1,74,000 बूथों पर घर -घर जाएंगे. पांच-पांच व्यक्तियों का समूह बनाकर भाजपा कार्यकर्ता सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में सघन संपर्क अभियान चलाएंगे. मतदाता सूची के पन्ना स्तर तक लोगों से संपर्क का कार्यक्रम पार्टी द्वारा बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों को एलान हो चुका है. राज्य में सात चरणों में चुनाव होने हैं, जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का तीन मार्च और सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होना है. इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में बीजेपी ने सहयोगियों समेत 325 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें-
UP News: बांदा एसओजी टीम ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, चार लोगों गिरफ्तार किया