UP Politics: बीजेपी ने शुरू की मिशन 2024 की तैयारियां, जानें क्या है पार्टी का 'मेगा प्लान'
UP Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पुरानी सरकारों में प्रदेश दंगाइयों के हाथों में था. आज अपराधी बख्शने की गुहार लगा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार ने जो काम किए हैं उन्हें जनता तक ले जाएंगे.
Lok Sabha Election 2024: निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसके तहत बीजेपी जल्द ही जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी, जिसके तहत बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और मोदी सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों की जानकारी देंगे. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यसमिति आयोजित की. जिसमें क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ तमाम मंत्री, विधायक, सांसद भी बैठक में मौजूद रहे.
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एबीपी गंगा से कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने वाले हैं और पार्टी महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. सार्वजनिक कार्यक्रम करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता घर घर जाएंगे. कार्यकर्ताओं को काम बांटकर जनता के बीच हम जाते रहे हैं. सभी लोग यहां मौजूद हैं, आज इस बार पर चर्चा हुई कि कैसे घर घर तक इन कामों को ले जाया जाए, पूरे रिपोर्ट कार्ड को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. हमारी दोनों सरकारों ने जो काम किए हैं बिजली, पानी, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य को लेकर और महिला अपराध से लेकर तमाम अपराध न्यूनतम स्तर पर हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पुरानी सरकारों में दंगाइयों के हवाले प्रदेश था और व्यापारियों से चौथ वसूली जाती थी. आज अपराधी बख्शने की गुहार लगा रहा है जो केंद्र सरकार ने और राज्य सरकार ने काम किए हैं उन्हें बीजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे.
राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर कही ये बात
राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि किसी भी नकारात्मक चीज की कोई जरूरत नहीं है. रूस और यूक्रेन के बीच जब युद्ध हुआ तो दुनिया ने कहा रूस से तेल नहीं खरीदना है लेकिन मोदी सरकार में इतनी हिम्मत थी कि दुनिया की परवाह न करते हुए रूस से तेल खरीदा गया. हमारे देश के जो हित में था वो नागरिकों के मान सम्मान के साथ किया गया.
अखिलेश यादव पर तीखा हमला
भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा, "वो कौन से ओबीसी की कर बात करते हैं उनकी बिरादरी के उनके घर के उनके परिवार तक सैफई तक ही सीमित रहा है, ओबीसी समाज का बड़ा तबका है. अखिलेश यादव ने ओबीसी के हितों को अधिकारों को हक को एक परिवार तक सीमित करने का काम किया. हम जनता के बीच चुनाव में गए और सपा के लोग चुनाव से पहले से ही कैसे ईवीएम पर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाने है इसकी तैयारी कर रहे थे."
चौधरी ने कहा, "मैं जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि नगर निगम में ईवीएम के जरिए बीजेपी ने जीत दर्ज की नगर पालिका और नगर पंचायत में बैलेट पेपर से जीत दर्ज की है. किसी भी राजनीतिक दल को जनादेश का अपमान करना शोभा नहीं देता अखिलेश यादव प्रदेश के बड़े सीनियर नेता है. जनादेश का अपमान उन्हें नहीं करना चाहिए था."
ये भी पढ़ें- 2000 Rupees Note: दो हजार रुपये का नोट बंद होने पर कांग्रेस नेता बोले- यह सरकार की विश्वसनीयता पर बड़े...'