यूपी: उपचुनाव और पंचायत चुनाव के लिये बीजेपी ने कमर कसी, पदाधिकारियों की बैठक में हुआ मंथन
यूपी में चुनाव का दौर जल्द शुरु होने वाला है. पंचायत, उपचुनाव के लिये बीजेपी ने प्रदेश के नेताओं और मंत्रियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर सलाह मशविरा किया गया.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनावों के साथ साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों में भी भारतीय जनता पार्टी जुट गई है. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं ने बुधवार को बैठक की. इसमें कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, रामनरेश अग्निहोत्री, रमाशंकर पटेल मौजूद रहे.
बीजेपी की तैयारी
यह बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई. साथ ही बैठक में पंचायत चुनाव से जुड़े पार्टी पदाधिकारी और मंत्री शामिल हुए. बता दें कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रशासनिक मंडल के अनुसार जबकि 15 से 20 अक्टूबर तक जिला स्तर पर पार्टी द्वारा बैठक आयोजित की जाएगीं.
इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया
बता दें कि प्रदेश में इस समय 58,758 ग्राम पंचायतें हैं. 821 क्षेत्र पंचायत हैं और 75 जिला पंचायतें हैं. जिनमें यह चुनाव होने हैं. पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था की है कि पंचायतों में भी लोग ऑनलाइन अप्लाई करके वोटर बन सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच किया जा सकता है.
ये भी पढ़े.
सहारनपुर: हाथरस जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, जमकर हुआ हंगामा