Loksabh Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी तकरीबन दो वर्ष का समय बचा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी (BJP) ने पहले सभी सांसदों को 100 कमजोर बूथों (Booth) और विधायकों को 25 कमजोर बूथों को पहचान कर उन पर मेहनत करने की जिम्मेदारी दी है और अब बीजेपी ने देशभर में 2019 के चुनाव में हारी हुई लोकसभा (Loksabha Seat) की 144 सीटों को जीतने की रणनीति तैयार करने के लिए एक टीम बनाई है. इस टीम में पार्टी ने यूपी के बस्ती से सांसद व राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi), उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल (Naresh Bansal), राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) व राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) को जिम्मेदारी दी गई है.

 

यूपी पर बीजेपी का खास फोकस

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी यूपी पर खास ध्यान दे रही है. रामपुर व आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद बीजेपी का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. इस वक़्त यूपी में बीजेपी के पास 80 लोकसभा सीट में से सहयोगी अपना दल को मिला कर 66 सीट हैं. मौजूदा वक्त में विपक्ष के पास मौजूद लोकसभा की 14 सीटों को जीतने की जिम्मेदारी बीजेपी ने उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को दी हैं और आज इन सीटों को जीतने के लिए लखनऊ में मंथन भी हो रहा हैं.

 

विशेष रणनीति की जा रही है तैयार

बीजेपी ने देश भर में 144 हारी हुई सीटों को जीतने के लिए चिन्हित किया है. इन सीटों पर जीत की रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी ने एक टीम बनाई है. जो सभी प्रदेशों में जाकर इन सीटों पर जीत की खास रणनीति बनाएगी. बूथ मजबूत करने से लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को केंद्र की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए पार्टी विचारधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया हैं.  

 


 

सांसदों-विधायकों को विशेष जिम्मेदारी

बीजेपी ने अपने देशभर के सभी सांसदों व विधायकों को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विशेष जिम्मेदारी दी हैं. सभी सांसद व विधायकों को अपने क्षेत्र में उन बूथों को मजबूत करने के लिए कहा गया हैं जहां बीजेपी के पक्ष में कम मतदान होता हैं, सभी सांसदों को अपने अपने क्षेत्र में 100 कमजोर बूथ और विधायकों को 25 कमजोर बूथों को पहचान कर उन पर काम करने की जिम्मेदारी दी हैं. 

 

पीएम मोदी भी करेंगे देश भर का दौरा

बीजेपी के सांसदों और विधायकों के अलावा अगले साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशभर का दौरा करेंगे और जनता के साथ सीधा संवाद करने के साथ ही तमाम योजनाओं की समीक्षा करेंगे. यहीं नहीं जनतो को भी केन्द्र सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं से अवगत कराया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें-