UP By-Election Results 2022: उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब सबके सामने आ गए हैं. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है तो वहीं खतौली विधानसभा सीट पर भी बीजेपी को सपा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का उपचुनाव के नतीजों को लेकर बयान आया है. उन्होंने डिंपल यादव को जीत की बधाई दी इसके साथ ही कहा कि पार्टी मैनपुरी और खतौली में मिली हार की समीक्षा करेगी. 


भूपेन्द्र चौधरी आज मेरठ पहुंचे जहां उन्होंने यूपी उपचुनाव को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि यूपी में मिले जनादेश का वो सम्मान करते हैं. मैनपुरी और खतौली में बीजेपी को हार का सामना क्यों करना पड़ा इसकी पार्टी समीक्षा करेगी. वहीं उन्होंने मैनपुरी में डिंपल यादव को जीत की बधाई दी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैनपुरी में डिंपल यादव को साहनुभूति ने जताया है. डिंपल को सिंपथी की वजह से जीत मिली है. बीजेपी की घेराबंदी के लिए विपक्ष ने सपा को वॉक ओवर दिया है. वहीं रामपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर में बीजेपी ने आजम खान का किला ध्वस्त कर दिया है. 


यूपी उपचुनाव पर क्या बोले भूपेंद्र चौधरी


यूपी में भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ये पहला चुनाव था जिसे उनके नेतृत्व में लड़ा गया था. बीजेपी लगातार दावा कर रही थी कि इस बार के नतीजे इतिहास बदल जाएगा लेकिन नतीजे बीजेपी के मुताबिक नहीं रहे. मैनपुरी में जहां डिंपल यादव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2 लाख 88 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की तो वहीं खतौली में रालोद-सपा प्रत्याशी मदन भैया 22 हजार वोटों से बीजेपी की राजकुमारी सैनी को हरा दिया, आजम खान के गढ़ रामपुर में ये पहली बार है जब बीजेपी ने जीत दर्ज की है. रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना 33 हजार वोटों से जीत गए. 


ये भी पढ़ें-  Mainpuri Bypoll Result: मैनपुरी में डिंपल को मिला चाचा शिवपाल का भरपूर आशीर्वाद, जसवंतनगर में सपा की बंपर बढ़त