Ghosi By Election 2023 Results: घोसी उपचुनाव के नतीजों का एलान 8 सितंबर को होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ऐसी तस्वीरें साझा की हैं, जिसे लेकर यूपी की सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं. राजभर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) के साथ तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में कैबिनेट मंत्री (Cabinet minister) बनाया जा सकता है. 


दरअसल, बुधवार की रात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर से उनके दफ्तर में जाकर मुलाकात की. जहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.  राजभर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो भूपेंद्र चौधरी के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे की मुस्कुराहट भी बता रही है, कि जल्द ही उन्हें योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद दिया जा सकता है.


राजभर से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष


ओम प्रकाश राजभर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी जी ने कल रात्रि सुभासपा कार्यालय में पहुंचकर औपचारिक मुलाकात की.' दरअसल एनडीए में शामिल होने के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर के यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गईं थी, लेकिन अब जब खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उनके मिलने पहुंचे हैं तो इस बात की तस्दीक भी होते हुए दिखाई दे रही है. 



एनडीए में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने भी ये दावा किया था कि योगी कैबिनेट का जब विस्तार होगा तो उन्हें भी इसमें शामिल जरूर किया जाएगा. वहीं सपा कई बार इसे लेकर उन पर तंज भी कस चुकी है. सपा महासचिव शिवपाल यादव ने तो यूपी विधानसभा में सीएम योगी से ये तक कह दिया था कि इन्हें जल्द मंत्री पद दे दीजिए नहीं तो कहीं वो फिर से सपा के साथ न आ जाएं.


UP Politics: संसद के विशेष सत्र में शामिल होगी समाजवादी पार्टी या करेगी बहिष्कार! जानें- क्या बोले सपा सांसद