Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने सपा (Samajwadi Party) के 50 सीटों के लक्ष्य को सपना बताया है. उन्होंने कहा सपने देखने का अधिकार सबको है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पिछले चार चुनाव में जिस प्रकार के परिणाम रहे हैं, प्रदेश की जनता जानती है. केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया उसी का परिणाम है विदेशी निवेशक आकर्षित हो रहे हैं. हमारे युवाओं के लिए रोजगार के मौके आ रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पूरी तैयारी है. हमने जो काम किए हैं, उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच में लेकर जाएंगे. हमें पूर्ण विश्वास है कि बीजेपी शत प्रतिशत सीटें जीतेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी.


मोदी मित्र कार्यक्रम के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारा हर कार्यक्रम विचारधारा से जुड़ा है. हमारा प्रयास है अंतिम छोर पर बैठे समाज को मुख्यधारा में लाने का. सपा के समय में कार्यकर्ताओं में अराजकता, गुंडागर्दी, जमीन पर कब्जे होते थे. हमारे और सपा के मूल चरित्र में अंतर है. हम समर्पण भाव से अपने नेता के लिए काम करते हैं उसी का परिणाम है प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिला है. ईडी और सीबीआई के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न करते तो आप मुद्दा बनाओगे. कार्रवाई करते हैं तो लोग अपना अलग नैरेटिव सेट करते हैं. हमारा कमिटमेंट है भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करना इसलिए बीजेपी को लोगों ने चुना है. जिन्होंने अवैध धन-दौलत, संपत्ति कब्जाई है, गरीबों को लूटा है, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.


Uttarakhand: उत्तराखंड में खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी! सरकार जल्द जारी कर सकती है आदेश


कुमार विश्वास पर बोले भूपेंद्र चौधरी
एमएलसी पद के लिए कुमार विश्वास के मना करने पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है. चाहे प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया हो या संगठन के गठन की प्रक्रिया हो, हम विधिवत विचार विमर्श करते हैं फिर निर्णय लेते हैं. उसमें कुछ समय लगता है लेकिन हम पारदर्शी व्यवस्था के साथ सबको साथ लेकर चलने की नीति पर आगे बढ़ते हैं. प्रदेश संगठन के सवाल पर बोले, संगठन का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है. कुछ लोग सरकार में मंत्री या अन्य दायित्व पर चले गए हैं, इसलिए उसमें आंशिक परिवर्तन होने हैं. बहुत जल्द आंशिक परिवर्तन करके सूची जारी की जाएगी.