UP BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बिगड़े बोल, कहा- 'स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त हैं', अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप
UP Politics: उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बयान देकर जहां आलोचना को दावत दे दी है. इस मामले में सत्तारूढ़ बीजेपी भी कूद गई है और उन्हें घेर रही है.
Moradabad News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने तुलसीदास रचित रामचरितमानस (Ramcharitmanas) के कुछ दोहे और चौपाइयों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह दलित और महिला विरोधी है. उनके इस बयान पर जहां धर्मगुरुओं औऱ संतों ने आपत्ति जताई है वहीं बीजेपी के नेता भी हमलावर हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने न केवल इस बयान को लेकर तंज कसा बल्कि कहते-कहते आपत्तिजनक बात बोल गए.
एमएलसी चुनाव को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को बरेली मुरादाबाद मंडल के बीजेपी जनप्रतिनिधियों, पूर्व विधायकों, प्रत्याशियों, पूर्व सांसदों के साथ बैठक की. इसके इतर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य़ के बयान पर प्रतिक्रिया दी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'स्वामी प्रसाद विक्षिप्त हैं. अखिलेश यादव को सामने आकर बयान देना चाहिए कि यह सपा का बयान है या उनके निजी विचार हैं. सपा हमेशा देश विरोधी लोगों के साथ खड़ी रही है. चाहे वह अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के दौरान कार सेवकों पर गोली चलवाना हो, या हमारे धार्मिक मठ-मंदिरों पर आतंकवादी हमले हों, या हमला करने वाले हों. उनके समर्थन में सपा का खडा़ हो जाना, उनके मुकदमे वापस लेना हो.'
भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश और डिंपल से मांगा जवाब
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल यादव, डिंपल यादव और रामगोपाल यादव से भी जवाब देने को कहा था. उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में एक बड़ा नेता बनने के लिए छटपटा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा है. सपा ने हमारी धार्मिक गतिविधियों को बाधित करने की कोशिश की थी. मौर्य ने जो बयान दिया है, उन्हें इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए. उन्होंने देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.
ये भी पढ़ें-