BJP Membership Drive: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है. पिछले 18 दिनों में बीजेपी ने चार करोड़ नए सदस्य जोड़े हैं. जिनमें से 25 फीसदी अकेले उत्तर प्रदेश में जोड़े गए हैं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा ने एक करोड़ नए सदस्य बनाने में कामयाबी हासिल की है. प्रदेश में हर दिन करीब 5.50 लाख सदस्य पार्टी की विचारधारा से जुड़ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने 2 सितंबर से देशभर में बीजेपी की सदस्यता का अभियान शुरू किया था. सबसे पहले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की सदस्यता ली. जिसके बाद तमाम वरिष्ठ नेताओं ने बारी-बारी सदस्यता ली. उत्तर प्रदेश में उसके अगले दिन 3 सितंबर से ये अभियान शुरू हुआ. यूपी में सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने बीजेपी का सदस्य बनकर इस अभियान को आगे बढ़ाया.
यूपी में बीजेपी ने बनाए 1 करोड़ सदस्य
भूपेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस अभियान को लेकर जानकारी दी और दावा किया कि यूपी में अब तक 1 करोड़ लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान -2024 के 18 दिनों में उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ नए सदस्य बनकर भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हुए हैं.
उन्होंने आगे लिखा- 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि अभी और बड़ी संख्या में लोग भाजपा परिवार का सदस्य बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. सदस्यता अभियान के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के लिए पार्टी के सभी कर्मठशील पदाधिकारियों, देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं भाजपा परिवार का हिस्सा बनने वाले सभी सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं.'
भाजपा ने सांसदों से लेकर विधायक, मेयर, पार्षद और तमाम पार्टी की ईकाईयों के पदाधिकारियों को नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है. बीजेपी इस अभियान गंभीरता से चला रही है. प्रदेश मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से हर जिले से रिपोर्ट ली जा रही है. ख़ुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इस मुहिम को गति देने में जुटे हैं. बीते दिनों इस अभियान और तेज करने के लिए विशेष तौर पर भी अभियान चलाया गया था.
यूपी उपचुनाव: NDA में नया फॉर्मूला, सहयोगियों को केवल ये 2 सीट देगी BJP