Atiq Ahmed: अतीक अहमद मामले में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, 'कोर्ट के आदेश का सरकार कराएगी पालन'
UP News: भूपेंद्र चौधरी ने अतीक अहमद मामले में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आई थी तो अधिकारियों को धमकी दी जाती थी ये उसी सरकार में पोषित अपराधी है.
Atiq Ahmed Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) मामले में कहा कि सरकार पूरी सुरक्षा के साथ कानून के अनुरूप उसे ला रही है. जो भी न्यायालय का आदेश होगा, उसका सरकार पालन कराएगी. भूपेंद्र चौधरी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार बनी तो उनके लोगों ने अधिकारियों को डराना और भय का माहौल बनाना शुरू कर दिया था. सपा का इतिहास और स्वभाव ऐसा ही है.
भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा, 'हमारी सरकार संकल्पित है. योगी जी के नेतृत्व में जो भी विधि सम्मत व्यवस्था है जो भी न्यायालय का आदेश है सरकार उसका पालन कराएगी.' अतीक अहमद को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'यह पहले की सरकार का पोषित माफिया है जो तत्कालीन सरकारी रही हैं उनके संरक्षण में यह पोषित हुए हैं. जिसने गवाही दी उनका जीवन इन्होंने कैसे समाप्त कर दिया है. योगी जी की सरकार लोक संकल्पित सरकार है जो भी कानून-व्यवस्था है उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे जो भी अपराधी हैं न्यायालय में ठीक से पैरोकारी करके उन्हें सजा दिलाई जा सके इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.'
बीजेपी संगठन में शामिल किए जाएंगे पुराने चेहरे
भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी संगठन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'बीजेपी संगठन में हुए फेरबदल और पुराने चेहरों को ही शामिल करने पर आंशिक पुनर्गठन की बात चल रही थी. कुछ लोग सरकार में चले गए उनकी जगह नए लोग आए हैं. हमने कुछ लोगों का प्रमोशन किया है. कुछ मंत्रियों को महामंत्री बनाया. कुछ महा मंत्रियों को उपाध्यक्ष बनाया है. एक पदाधिकारी को क्षेत्र में अध्यक्ष बनाया. आंशिक पुनर्गठन है, इससे 10-12 लोग प्रभावित हुए हैं. विशेष परिस्थितियों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाकर जून 2024 कर दिया गया तो हमारा कार्यकाल जून 2024 तक है. सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल जून 2024 तक ही है. मोर्चा और मीडिया की टीम में भी आंशिक पुनर्गठन बहुत जल्द होगा.
ये भी पढ़ें-