अखिलेश यादव ने पत्रकार से पूछी थी उसकी जाति, अब संसद में खुद हो गए आगबबूला, देखें Video
Bhupendra Chaudhary News: मंगलवार को लोकसभा में जाति को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पलटवार किया और उन पर दोहरा चरित्र होने का आरोप लगाया.
Bhupendra Chaudhary News: लोकसभा में मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी की जाति को लेकर उठाए गए सवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं. उनके इस बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर जाति को लेकर दोहरा चरित्र होने का आरोप लगाया.
लोकसभा में जाति को लेकर अखिलेश यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनके एक पुराने बयान का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सवालों का जवाब देते समय एक पत्रकार नाम पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. चौधरी ने एक्स पर लिखा- 'सपा मुखिया अखिलेश यादव का दोहरा चरित्र एक बार फिर उजागर हो गया है. उनकी कथनी और करनी में फर्क साफ है.'
अनुराग ठाकुर को मंत्री बनाने के लिए बीजेपी ने दिया है ये टास्क! अखिलेश यादव का तंज
जानें- क्या है पूरा मामला?
दरअसल हुआ ये कि मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के मुद्दे को जोर शोर से उठाया, जिसका जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष की ओर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर खड़े हुए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की जाति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिसे खुद की जाति का पता नहीं वो जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं.
वहीं अनुराग ठाकुर की इस बात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने गुस्से में सवाल किया कि मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि आप जाति कैसे पूछ सकते हैं. आपने जाति कैसे पूछ ली ये बताइए..उन्होंने कहा कि आप जाति कैसे पूछ सकते हैं. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला.
इस दौरान लोकसभा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली. दोनों नेताओं ने मिलकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की. दोनों तरफ से खूब बहस हुई.