UP Politics: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर निशाना साधा. उन्होंने शनिवार को सवाल किया कि धार्मिक ग्रंथों को लेकर अनावश्यक टिप्पणी करने वाले उनकी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव का क्या स्टैंड है. अखिलेश यादव के नवरात्रों में टिकट बांटने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह उनका अधिकार है. 


जाति जनगणना को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में गरीब हैं. हमारी जो भी योजनाएं हैं वह गरीबों के लिए समर्पित हैं. प्रधानमंत्री के नेतृव में सबका साथ सबका विकास के तहत लाभ मिल रहा है. हमारी जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं उनमें कोई भी भेदभाव नहीं है.


संजय निषाद के बयान पर कन्नी काटी
संजय निषाद के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वो हमारे गठबंधन में शामिल हैं. हमारी सरकार में मंत्री हैं. उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. बल्कि हमसे बात करनी चाहिए. हम बैठकर उसका समाधान निकलेंगे. अगर हमारी पार्टी का कोई नेता उनको लेकर बयान दे रहा है तो वह हमें बताएं. इसका समाधान किया जाएगा. दरअसल कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी के एक नेता गांव गांव जाकर उनकी पार्टी और उनकी बुराई कर रहे हैं.


इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
बीजेपी अध्यक्ष ने 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि जनता ने 2014, 2017, 2019 और 2022 में हमें बड़ा जनादेश दिया है. जवाब उन लोगों को देना चाहिए जिनकी सरकार में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और दंगे हुए. पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले था. सरकारें दंगाइयों के साथ खड़ी रहती थीं. सरकार आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेती थी.


प्रदेश के बटवारे पर कोई प्रस्ताव नहीं
प्रदेश के बटवारे के सवाल पर बीजेपी नेता बोले कि पार्टी की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. किसी ने अगर ऐसा कहा है तो वह उनका निजी विचार हो सकता है. हम राज्य पुनर्गठन आयोग की मांग करते रहे हैं. अगर उसकी अनुशंसा आती है तो उस पर आगे बढ़ना चाहिए. अलग राज्य बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. एएमयू पर उन्होंने कहा कि एएमयू एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जो भी संविधान में व्यवस्था है वो सभी विश्व विधायलों में एक समान लागू होनी चाहिए. कभी कभी ऐसी गतिविधियां वहां होती रही हैं. जिस पर सवाल खड़े होते रहे हैं.


ये भी पढ़ें: UP News: अखिलेश यादव ने अमृतपाल सिंह को राजकीय-सम्मान न मिलने पर केंद्र को घेरा, बोले- अग्निवीर स्कीम का दुष्परिणाम