उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि आने वालों समय में राज्य में उनकी ही सरकार बनेगी. नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी 60 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सोमवार को कहा कि आज हमने युवा मुख्यमंत्री और 60 प्लस सीट का नारा दिया है.


बीजेपी ने की उत्तराखंड में चुनाव कैंपेन की शुरुआत


मदन कौशिक ने आगे कहा कि इस संकल्प के साथ हमने 2022 विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. हम लोगों के बीच हम इन कार्यक्रमों के साथ ही अन्य उन कामों को लेकर जाएंगे जो हमने किया है.  इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जब जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाने के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा- जनसंख्या नियंत्रण कानून, लैंड लॉ और कई अन्य कानून पहले से ही हैं. उत्तराखंड के लोगों के पक्ष में जो कुछ भी होगा उन्हें हम लागू करेंगे.


बिजली फ्री ऐलान पर गरमाई सियासत


इधर, बीजेपी ने जहां बिजली फ्री देने का एलान किया है तो वही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर दिया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का ये चुनावी जुमला लग रहा है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल का कहना है कि पार्टी ने ये दिल्ली में करके दिखाया है. उत्तराखंड में तो बिजली पैदा होती है ऐसे में हम ये उत्तराखंड में भी कर सकते हैं लेकिन सिर्फ सिस्टम ठीक करने की जरूरत है.


वहीं, सरकार में कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद का साफ कहना है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जो सियासी जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है ये सपना उनका कभी पूरा नहीं होगा. बीजेपी ने उत्तराखंड बनाया है और बीजेपी ही इसे संवार सकती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ये सपना देखना बंद कर दे कि उत्तराखंड में उनकी सरकार बनेगी, चाहे वो राज्य की जनता को कितने ही जुमले क्यों ना दे दें, कामयाबी नहीं मिलेगी.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी, जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह- मदन कौशिक