Dehradun News: देहरादून के बन्नू स्कूल में कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की एक विशाल रैली का आयोजन किया था 2024 से पहले इस रेली को चुनाव का शंखनाद कहा जा रहा हैं इसको रैली को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की कांग्रेस की रैली फ्लॉप शो साबित हुई है.
भट्ट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष आज भी जनता के बीच महज मोदी चालीसा का पाठ करते रहे, लेकिन जनता के बीच कोई विश्वसनीय बात नही कह पाये. उन्होंने कहा कि वह आज भी मोदी विरोध पर केंद्रित रहे. उन्होंने कहा कि मोदी महामानव हैं और विकास के लिए अवतरित हुए है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हे किसी अवतार से संबोधित कर रहे है, लेकिन व्यंग्य मे कहते हुए वह विषैले बोल, बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एक और लोकतंत्र की दुहाई देते फिर रहे है, लेकिन दूसरी ओर हर मंच पर एक परिवार के गुणगान कर राजधर्म का पूरा पालन कर रहे है.
'बीजेपी सरकार में सैनिकों की सुध ली गयी'
भट्ट ने कहा कि बीजेपी सरकार में ही सैनिकों की सुध ली गयी और आज सैन्य परिवारों को हर सुविधाएं मिल रही है. वन रैंक वन पेंशन सहित सैनिकों के हित मे कई बेहतर निर्णय लिए गए, जिन्हे उपलब्धि कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बड़े मैदान की क्षमता के अनुरूप भीड़ न जुटने की आशंका से कांग्रेस ने बन्नु कॉलेज पहले ही बुक करा दिया, लेकिन सहानुभूति बटोरने के लिए परेड ग्राउंड न मिलने का रोना रोती रही. कांग्रेस सहित अन्य दलों से एक हज़ार लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली.
वहीं देहरदून उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे तो कांग्रेस के एक पूर्व विधायक सहित कांग्रेस के कई जनाधार वाले नेताओं सहित 3 हज़ार लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि देश भर मे न्याय यात्रा निकाल रही कांग्रेस तो अपने कार्यकर्ताओ के साथ भी न्याय नही कर पायी और नेता हो या कार्यकर्ता सभी वहाँ जा रहे है जहाँ उनका सम्मान सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को 10 रुपए में भोजन कराएगी सरकार, मेला के लिए बन चुका है ये प्लान