Bageshwar Bypoll: कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा सेंट्रल ऑब्जर्वर, बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप
Uttarakhand Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर केंद्रीय ऑब्जर्वर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ऑब्जर्वर उपचुनाव में बीजेपी को हराने का कम कर रहा है.
Bageshwar Bypoll 2023: कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा सेंट्रल ऑब्जर्वर, बीजेपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर लगाया आरोपउत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव शुरु होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा रह गया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बागेश्वर में चल रहे उपचुनाव को लेकर केंद्रीय ऑब्जर्वर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय ऑब्जर्वर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरह काम करने की बात कहते हुए उपचुनाव में धांधली करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि केंद्रीय ऑब्जर्वर बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों पर दबाव बनाकर बीजेपी को हराने का माहौल बना रहे हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया जा रहा प्रताड़ित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बागेश्वर में चल रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. महेंद्र भट्ट का कहना है कि जिस केंद्रीय ऑब्जर्वर को चुनाव आयोग ने बागेश्वर में उपचुनाव के लिए भेजा है, वह बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए कम कर रहा हैं. उनका कहना है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.
बीजेपी को हराने का हो रहा प्रयास
महेंद्र भट्ट का कहना है कि बागेश्वर में अधिकारियों को दबाव में लेकर बीजेपी को हराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि जल्द से जल्द उपचुनाव से पहले केंद्रीय ऑब्जर्वर को बदल दिया जाए, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और चुनाव आयोग में जाकर शिकायत की है.
बीजेपी हार रही चुनाव: कांग्रेस
बता दें कि इस प्रकार का यह पहला मामला सामने आया है, जब बीजेपी इस प्रकार की शिकायत कर रही है क्योंकि केंद्रीय ऑब्जर्वर को लेकर के अभी तक सत्ताधारी दल को शिकायत करते हुए नहीं देखा गया है. अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से शिकायत करने के बाद कांग्रेस कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी बागेश्वर चुनाव हार रही है और हार की बौखलाहट में इस प्रकार के आरोप लगा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Kedarnath Avalanche: केदारनाथ धाम में एक बार एवलांच, श्रद्धालुओं की अटक गईं सांसे, जानें क्यों हो रही बार-बार घटना