UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. गुरुवार को बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कन्नौज में एक विशाल जनसभा की और बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी जोरदार तरीके से हमला किया, स्वतंत्र देव ने दावा किया कि यूपी चुनाव में बीजेपी को एक बार 300 से ज्यादा सीटे मिलेंगी.


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी ईमानदारी से अपने किए गए काम और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैदान में हैं. उन्होंने सीएम योगी को कर्मठ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों को मुफ्त आवास, राशन व किसानों को दी गई राहत के भरोसे मैदान में हैं. हमारी सरकार तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक आवास व शौचालय ना पहुंच जाए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को समाज सेवा में 24 घंटे खड़े रहने के लिए भी कहा. जनता गुंडों की सरकार नहीं बनाना चाहती क्योंकि सपा की सरकार में गुंडई चरम पर होती है. आज गुंडे बाहर निकलने से डरते हैं, कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए.


घर से निकलने से डरते हैं गुंडे


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सपा के शासन में गुंडे जेल से फोन कर देते थे. गुंडों के खिलाफ पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती थी. गुंडे निकलते थे तो लोग इत्र छिड़कते थे और पुलिस झाड़ू लगाती थी. आज योगी सरकार में वही गुंडे जेल के बाहर निकलने से डरते हैं कि कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए और वह कहीं निपट ही न जाएं. उन्होंने सपा को गुंडों की पार्टी बताया और कहा कि इन विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटे जीतने जा रही है. 


कन्नौज में हुए दंगों की दिलाई याद


इस मौके पर कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक भी मंच पर मौजूद थे. उन्होंने भी विरोधियों को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुब्रत पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा गुंडई करने के लिए सरकार बनाने का दावा कर रही है. उन्होंने कन्नौज में हुई दंगे की घटना का जिक्र करते हुए उन्हें और उनके साथियों को निर्दोष होते हुए भी जेल भेज दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश के पुलिस पर भड़कने वाले बयान का भी जिक्र किया और कहा कि पुलिस का एक ईमानदार अफसर राजनीति में क्या आ गया तुम्हें इतना खल गया. उन्होंने कहा कि असीम अरुण एक ऐसे अफसर हैं जिन्होंने आज तक एक रुपए की रिश्वत नहीं ली है.


ये भी पढ़ें:


Mahoba News: महोबा में शादी के बाद पहली विदाई कार्यक्रम में फटा सिलेंडर, नवविवाहिता समेत 7 महिलाएं झुलसीं