सीतापुर: कोरोना काल के दौरान दिवंगत बीजेपी नेताओं के घर पहुंचकर पार्टी ने श्रद्धांजलि देने का अभियान शुरू किया है. इस कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने एक दिनी दौरे पर लखनऊ से सीतापुर के लिए निकले. रास्ते में सिधौली पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय रामकरण के आवास पर पहुंचकर उन्होंने माल्यार्पण कर फूल अर्पित किए व परिवार से मिलकर बातचीत की. सीतापुर पहुंचकर अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष व संस्थापक स्वर्गीय अनिल द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर उन्होंने पुष्प अर्पित कर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया.
प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि दी
यहां से सिंह सहकारी बैंक के अध्यक्ष स्वर्गीय चंद्रभान वर्मा के गांव पचपोखरा जा कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी. इस बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. इस मौके पर भाजपा सांसद राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, सेउता से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी, मिश्रिख से भाजपा विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह व अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री की सराहना की
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिवंगत नेताओं के आवास पर पहुंच कर शोक सवेंदनाए व्यक्त की, चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना काल में कोरोना संक्रमित हुए थे. जैसे ही वह स्वस्थ्य हुए उन्होंने रात दिन दौरा किया, सभी व्यवस्थाएं जांची और आज कोरोना से राहत भी है.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर साधा निशाना और कहा कि आपने अखिलेश सरकार को देखा है, उनकी सरकार में किस तरह से अपराध था, कैसी गुंडागर्दी थी. उन्होंने कहा कि, अखिलेश सरकार में, कैसे सैफई खानदान सरकार लूटता था, आज योगी जी के आने के बाद उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त है.
वहीं, कांग्रेस की सरकार भी हमला बोलते हुए कहा कि, आपने कांग्रेस का भी शासन देखा है. ऐसा कोई क्षेत्र बचा है जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो. हमारी भाजपा पार्टी वंशवादी पार्टी नहीं है, बैठक से साधारण कार्यकर्ता का निर्माण होता है, जो चाय बेचने वाला एक गरीब परिवार का देश का नेतृत्व करता है और गरीबों की सेवा करता है.
ये भी पढ़ें.