Swatantra Dev Singh Attack On Akhilesh Yadav: यूपी विधानसभा चुनाव में एक दूसरे पर वार-पलटवार का दौर जारी है ऐसे में बदायूं में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा के शासन काल में एसपी के दफ्तर और पुलिस थाने समाजवादी पार्टी के दफ्तर बन गए थे. थानों में शिकायत तक दर्ज नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि सपा वापस आई तो एक बार फिर से आजम खान और मुख्तार अंसारी जैसे लोग रिहा हो जाएंगे और प्रदेश में माफियाराज कायम हो जाएगा.
सपा की सरकार बनी तो..
स्वतंत्र देव यहां पर बिल्सी से बीजेपी उम्मीदवार हरीश शाक्य के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे. इस दौरान ने अखिलेश यादव पर चुन-चुनकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में किसी की बेटी उठा ली जाती थी पर रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी लेकिन अब अगर किसी किसान का फावड़ा भी खेत से चोरी होता है तो थाने में रिपोर्ट दर्ज होती है और चोर पकड़ा जाता है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी भाजपा को सांप्रदायिक कहती हैं. जबकि कश्मीर से धारा 370 हटाना, भारत माता की जय बोलना और रामलला को टेंट से उठाकर उनके सही स्थान पर स्थापित करना कहां की सांप्रदायिकता है. रामलला 26 साल टेंट में रहे केवल सपा और सोनिया के कारण, क्योंकि इन्हीं ने अदालत में हलफनामा दिया था कि वहां मंदिर नहीं बल्कि बाबरी मस्जिद थी.
कावड़ियों पर फूल बरसाते हैं योगी
स्वतंत्र देव ने कहा कि पिछली सरकारों में कांवड़यात्रा और रामबारात पर रोक लगा दी जाती थी. केवल योगी शासन में अब कांवड़ियों पर सरकारी हैलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की जाती है. अगर सपा सत्ता में आ गई तो मुख्तार अंसारी और आजम खां जैसों को वो जेल से रिहा करा लेंगे और माफियावाद हावी हो जाएगा. जबकि जिस दिन सीएम योगी दोबारा शपथ लेंगे, उस दिन बदायूं से रहे बचे माफियाओं का भी बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा.
योगी राज में 24 घंटे आती है बिजली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां लक्ष्मी होती हैं वहां खुशहाली आती है लेकिन लक्ष्मी साइकिल, हाथी या पंजे पर बैठकर नहीं आतीं, वो कमल पर बैठकर आती हैं. पहले किसान थका-हारा घर लौटता था तो बिजली नहीं मिलती थी और रातभर मच्छर काटते थे, बिजली का तार पकड़ते वक्त करंट नहीं आता था लेकिन बिल आता था तो झटका जरूर लगता था. जबकि मौजूदा शासन में 24 घंटे की बिजली सप्लाई मिल रही है. माफियाओं पर योगी बुल्डोजर चलवा रहे हैं.