गोरखपुर: बीजेपी ने यूपी 2022 चुनाव के लिए कमर कस ली है. बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने महानगर, जिला और महराजगंज के मंडल प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के मंडल और बूथ स्‍तर का कार्यकर्ता ही मुख्‍यमंत्री और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचता है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. ये परिवारवाद और वंशवाद की पार्टी नहीं है कि बेटे चलाएंगे.


इस दौरान उन्‍होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मंडल स्‍तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. उसी को सम्‍पन्‍न करने के साथ बूथ समिति की ईकाई को सक्रिय करने के उद्देश्‍य से ये बैठक आयोजित की गई है.


बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने गोरखपुर में गोरखपुर जिला और महानगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वे महाराजगंज के पदाधिकारियों के साथ बैठक में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्‍होंने एक बूथ का भी निरीक्षण किया. विजिबिलिटी कम होने की वजह से बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह की फ्लाइट समय से गोरखपुर नहीं पहुंच सकी. यही वजह है कि सुबह 11 बजे शुरू होने वाली बैठक दोहपर 3 बजे शुरू हो सकी. इस दौरान उन्‍होंने पहले जिला स्‍तर के पदाधिकायियों के साथ बैठक की. इसके बाद मंडल प्रभारियों के साथ बैठक में उन्‍होंने बूथों को सक्रिय करने पर विशेष बल दिया.


बैठक में उन्‍होंने मंडल प्रभारियों को पूरी तन्‍मयता के साथ बू‍थों को सक्रिय करने के निर्देश दिए. उन्‍होंने इस दौरान कहा कि बूथों को सक्रिय करना बहुत ही आवश्‍यक है. पूरे प्रदेश में बूथों को सक्रिय करने के लिए मंडल स्‍तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक को सम्‍पन्‍न कराया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद और वंशवाद की पार्टी नहीं है कि इसे बेटे चलाएंगे. उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्टी में मंडल और बूथ स्‍तर के कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्‍मेदारी दी जा सकती है. मंडल और बूथ स्‍तर के कार्यकर्ता भी यहां नेतृत्‍व संभालते हैं.