आजमगढ़: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आजमगढ़ में पौराणिक दुर्वासा धाम पर मंदिर के गर्भगृह में चांदी के छत्र के लोकार्पण और महिला स्नानागार के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि हम विकास, ईमानदारी और गरीबों के कल्याण के बल पर फिर से चुनाव जीतेंगे. इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 300 प्लस सीट जीतने का लक्ष्य दिया, जिसे हम कड़ी मेहनत और जनता के आशीर्वाद से पूरा करेंगे. वहीं पिछले दिनों प्रयागराज और आजमगढ़ में दलितों की हत्या पर उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा.


स्वतंत्र देव सिंह ने किया पीएम मोदी का गुणगान


इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि मोदी जी गरीब घर से आए इसलिए गरीब महिलाओं के लिए शौचालय, पक्का मकान, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, फ्री राशन के साथ अब दिसंबर से उन्हें एक एक किलो चीनी, दाल, नमक और तेल भी फ्री मिलेगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आजमगढ़ पहले आतंकवादियों के लिए पहले जाना जाता था. अब यहां सरकार ने विश्वविद्यालय दिए हैं जो देश को शिक्षित युवा देंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जनपद के विकास की रीढ़ साबित होगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में आजमगढ़ अब आर्यमगढ़ बनने की तरफ अग्रसर है.


प्रदेश में जल्द होगी 6 रथ यात्रा


खास बात है कि पिछले दिनों आजमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आर्यमगढ के नाम की हवा दी थी. स्वतंत्र देव ने कहा कि 20 से 25 दलों से गठबंधन हो चुका है औऱ बीजेपी जल्द ही बलिया में अपनी ताकत दिखाएगी. आने वाले दिनों में प्रदेश में 6 रथ यात्रा निकाली जाएगी. जिसकी तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. उन्होंने इस दौरान आजमगढ़ की सभी दस सीटों पर जीत का दावा किया. प्रदेश में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि माफियाओं को नानी याद आ गई है.


ये भी पढ़ें-


Devasthanam Board: देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा से केदारघाटी में खुशी की लहर, बांटी गई मिठाई


Omicron: ओमीक्रोन का मुकाबला कैसे करेगी दिल्ली, सीएम केजरीवाल ने दी तैयारियों की जानकारी