बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिया बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक चुनाव की तैयारियों का जायजा, एमएलसी चुनाव के लिया दिया जीत का मंत्र
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बरेली पहुंचे थे. वहीं इश दौरान उन्होंने दोनों मंडल के विधायक, सांसद, व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
लखनऊः बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक चुनाव की तैयारियों को परखने के लिये बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बरेली पहुंचे थे. बीजेपी पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली और मुरादाबाद मंडल के विधायक, सांसद, व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही एमएलसी चुनाव में बीजेपी की जीत का मंत्र दिया.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कार्यकर्ताओं, जनता के आशीर्वाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी के लोकप्रियता के आधार पर जीतेंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा बिहार के चुनाव में नीतीश की सरकार बनेगी. युवाओं में नीतीश की लोकप्रियता बढ़ी है. बिहार को बीमारू प्रदेश से विकास प्रदेश बनाया है.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कहना था कि इससे पहले राज्य में लोग एके 47 लेकर घूमा करते थे लेकिन अब योगी जी की सरकार में माफिया अपराधी सभी पर कार्यवाही हो रही है. हम प्रदेश में सभी को साथ लेकर चलने विश्वास रखते हैं और इसी आधार पर सरकार काम कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली: प्रदूषण और संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आईसीयू बिस्तरों की संख्या में कमी
यूपी सरकार का फैसला- हज यात्रियों को मोबाइल पर मिलेगी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी