लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इसके साथ ही सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी दल के नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में ही बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने प्रयागराज से जौनपुर जाते समय समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी की जड़े भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं.
समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों का जन्म इसी पार्टी से होता है. चाहे वह अकूत संपत्तियों के अर्जन को लेकर हो या फिर अपराध और अपराधियों के संरक्षण को लेकर हो, शुरुआत समाजवादी पार्टी से ही हुई है.
एक हो जाएंगे शिवपाल और अखिलेश
इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश और शिवपाल की अनबन पर बोलते हुए कहा, 'अखिलेश और शिवपाल में वैचारिक मतभेद नहीं है बल्कि धन के बंटवारे को लेकर मतभेद चल रहा है. जिस दिन धन के बंटवारे का मतभेद खत्म हो जाएगा, शिवपाल और अखिलेश एक साथ हो जाएंगे.'
मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही दंबगों, अपराधियों और माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है. उनका कहना है कि हमारी सरकार में बाबा का हंटर चल रहा है और अपराधियों के अकूत संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
उनको नहीं देती शोभा
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बात यहीं खत्म नहीं की. उन्होंने आरोप जड़ते हुए कहा, 'वह जाड़े की रात सबको याद है जब समाजवादी पार्टी से मंत्री निकाले जाते थे. बर्खास्तगी की जाती थी और सुबह फिर उनको ले लिया जाता था. अगर ऐसे लोग सरकार पर आक्षेप लगाए या फिर अपराध और अपराधियों के बारे में बातें करें तो उनके मुंह से शोभा नहीं देती है.'
उनका आरोप है, 'मुलायम और अखिलेश दोनों के कार्यकाल में सरकारी संरक्षण में अपराधी बने हैं, अकूत संपदा इकट्ठा की गई है, आपराधिक साम्राज्य स्थापित किया गया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के राज्य में अपराधियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हंटर चल रहा है. अकूत अवैध संपत्तियों के ऊपर बुलडोजर गरज रहा है.'
2022 में बीजेपी को मिलेगी जीत
प्रवक्ता ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में दोबारा भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापस आएगी क्योंकि जनता विकास देखती है और विकास के आधार पर हम निश्चित वापसी करेंगे. चुनाव में विपक्षी पार्टी के बारे में पूछने पर कहा कि दूसरे नंबर की लड़ाई पार्टियां लड़ेंगी. उनका कहना है कि 325 से अधिक सीटें इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में आएगी.
इसे भी पढ़ेंः
पुलिस कस्टडी में दीप सिद्धू खोल रहा है लाल किले पर हुई हिंसा का राज, ये है इकबालिया बयान